बदायूं : टहलने गए बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत, आसफपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बदायूं, अमृत विचार। सुबह टहलने गए बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने बुजुर्ग की शिनाख्त करके उनके परिजनों को सूचना दी। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

मूल रूप से बरेली के मोहल्ला मढ़ीनाथ निवासी ओमपाल सिंह (75) दीपावली पर अपने पैतृक गांव बाबेपुर में भतीजे के पास रहने लगे थे। पत्नी की मौत के बाद वह अपनी शादीशुदा दो बेटियां या भतीजे के पास आकर रुकते थे। वह सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे। बरेली-दिल्ली रेलवे लाइन पर बिसौली कोतवाली क्षेत्र में आसफपुर रेलवे स्टेशन के पास वह ट्रेन के संपर्क में आ गए। ट्रेन से कटकर मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ये भी पढ़ें - बदायूं में एक हजार पुरुषों पर 862 महिलाओं का लिंग अनुपात, सुधार की जरूरत

संबंधित समाचार