योगी सरकार का बड़ा तोहफा, UP में 63 तहसीलदार बने उपजिलाधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। शासन के नियुक्ति विभाग ने 63 तहसीलदारों को पीसीएस के पद पर प्रोन्नत करते हुए उपजिलाधिकारी के पद पर तैनाती दी है। एसडीएम बनने वाले इन अधिकारियों को गुरुवार को ही नए पदों पर तैनाती का आदेश जारी कर दिया गया। 

इस क्रम में अजीत कुमार सिंह चतुर्थ लखनऊ को पदोन्नति के बाद गाजियाबाद में तैनाती दी गई है। बहादुर सिंह को जालौन से लखनऊ भेजा गया है। वंदना कुशवाहा लखनऊ से बिजनौर भेजी गई हैं। पुष्कार मिश्रा को राजस्व परिषद लखनऊ से बलिया भेजा गया है। 

वहीं, कर्म सिंह को एसडीएम सुल्तानपुर,  तिमराज सिंह को एसडीएम, बलिया नरेंद्र कुमार यादव को एसडीएम बाँदा राधेश्याम शर्मा को एसडीएम कानपुर, अशोक कुमार सिंह को एसडीएम मऊ विजय यादव को एसडीएम महाराजगंज, सुबोध मणि शर्मा को एसडीएम प्रतापगढ़, भूपाल सिंह को एसडीएम आजमगढ़ बनाया गया है। जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तैनाती के क्रम में विकास कुमार पांडे को एसडीएम सहारनपुर, प्रकाश सिंह को एसडीएम बहराइच, कर्मवीर को एसडीएम वाराणसी, हर्षवर्धन को एसडीएम रामपुर, रामाश्रय को एसडीएम बिजनौर,  सतीश कुमार को एसडीएम मेरठ, केशव प्रसाद को एसडीएम मैनपुरी, लालता प्रसाद को एसडीएम बुलंदशहर बनाया गया है।

यह भी पढ़ेः बिहार: सीतामढ़ी में होस्टल का खाना बना काल, 30 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी 

संबंधित समाचार