Israel Hamas War : इजरायली हमलों से गाजा पट्टी में कोहराम, तीन दिन में मारे गए 200 से अधिक बच्चे

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

जिनेवा। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने कहा है कि इजरायली हमलों के परिणामस्वरूप मंगलवार से अब तक गाजा पट्टी में कम से कम 200 बच्चे मारे गये हैं। गाजा में यूनिसेफ की अधिकारी रोसालिया बोलन ने गुरुवार को अल जजीरा प्रसारक से कहा, 18 मार्च की सुबह से भारी गोलाबारी फिर से शुरू होने के बाद से अब तक 200 से अधिक बच्चे मारे गये हैं। उन्होंने बताया कि हजारों बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं और हाल के दिनों में लड़ाई के कारण गाजा पट्टी के अस्पताल इस जिम्मेदारी को संभालने में असमर्थ हैं। 

बोलन ने कहा कि गाजा पट्टी में खाद्य नाकाबंदी का वहां के निवासियों पर भारी प्रभाव पड़ा है, जिन तक बुनियादी आवश्यकताओं तक की पहुंच नहीं हो पा रही है। यूनिसेफ अधिकारी ने कहा कि गाजा पट्टी में आपातकालीन सेवाओं के लिए भी कोई सुरक्षित स्थान नहीं बचा है। गौरतलब है कि इजरायली रक्षा बलों ने मंगलवार को फिलिस्तीनी एन्क्लेव के खिलाफ हमले फिर से शुरू कर दिये। 

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि हमास द्वारा युद्धविराम व्यवस्था को आगे बढ़ाने और बंधकों की रिहाई जारी रखने की अमेरिकी योजना को स्वीकार करने से इनकार करने के जवाब में हमले फिर से शुरू किए गए हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, एन्क्लेव पर इजरायली हमलों से मरने वालों की संख्या 590 से अधिक हो गयी है। 

ये भी पढे़ं : तहव्वुर राणा की भारत प्रत्यर्पण पर रोक संबंधी नयी याचिका पर सुनवाई करेगा अमेरिकी उच्चतम न्यायालय 

संबंधित समाचार