UP Board Exam Result 2025: यूपी बोर्ड बनाएगा नया कीर्तिमान, अप्रैल में जारी होगा रिजल्ट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड ) एक बार फिर हाई स्कूल और इंटर के परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर नया कीर्तिमान बना सकता है। अगर बोर्ड परीक्षा परिणाम 20 अप्रैल से पहले घोषित कर देता है तो बोर्ड के 102 वर्ष के इतिहास में पहली बार सबसे जल्दी परीक्षा परिणाम घोषित होगा। यूपी बोर्ड ने 2024 में 20 अप्रैल को परीक्षा परिणाम घोषित कर सबसे जल्दी परिणाम घोषित करने का रिकॉर्ड बनाया था। इस बार भी यूपी बोर्ड के पास पूरा मौका है कि वह अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दे। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है। जिसके समापन की अंतिम तारीख 2 अप्रैल है। ऐसे में विभागीय अधिकारियों का कहना है कि 15 से 20 अप्रैल तक परीक्षा परिणाम घोषित किए जा सकते है।

कब किस तारीख को आया परिणाम:

2011 में 10 जून, 2012 में 8 जून, 2013 में 8 जून, 2014 में 30 मई, 2015 में 17 मई, 2016 में 15 मई, 2017 में 9 जून, 2018 में 29 अप्रैल, 2019 में 27 अप्रैल, 2020 में 27 जून, 2021 में 31 जुलाई( कोविड काल) , 2022 में 18 जून, 2023 में 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी हुआ था।

1923 में पहली बार जारी हुआ था परिणाम

यूपी बोर्ड का गठन 1921 में किया गया था। बोर्ड की पहली परीक्षा और बोर्ड का पहला परीक्षा परिणाम 1923 में जारी किया गया । यूपी बोर्ड दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा संचालित करने वाली संस्था है। यह भारत का प्रथम शिक्षा बोर्ड था जिसने सर्वप्रथम 10 2 परीक्षा पद्धति अपनाया। इस पद्धति के अंतर्गत्त प्रथम सार्वजनिक (बोर्ड) परीक्षा का आयोजन 10 वर्षों की शिक्षा उपरांत, जिसे हाई-स्कूल परीक्षा एवं द्वितीय सार्वजनिक परीक्षा 12 वर्ष की शिक्षा के उपरांत दिये जाते हैं, जिसे इंटरमीडिएट परीक्षा कहते हैं।

बोर्ड के सभी अधिकारी अभी त्रुटिहीन मूल्यांकन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। परीक्षा परिणाम घोषित करने को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। परिणाम अप्रैल में ही घोषित करने का प्रयास किया जा रहा है। 
भगवती सिंह, सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद

यह भी पढ़ेः लखनऊः एयर इंडिया में मृत मिला यात्री, फ्लाइट में मची अफरा-तफरी 

संबंधित समाचार