AKTU Admission 2025: मार्च से शुरू हुआ एडमिशन की तैयारी, 30 जून तक संबद्धता की प्रक्रिया पूरी कर चुके कॉलेज ही होंगे मान्य

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय अपने संबद्ध कॉलेजों की मान्यता का नवीनीकरण की प्रक्रिया इसी माह शुरू करेगा। प्रदेश भर में विश्वविद्यालय के संबद्ध इंजीनियरिंग व फार्मेसी संस्थानों में सत्र नियमित करने के लिए संबद्धता नवीनीकरण की प्रक्रिया मार्च में ही शुरू कर रहे हैं और 30 जून तक संबद्धता की प्रक्रिया पूरी कर चुके कॉलेजों को ही अगले सत्र की प्रवेश काउंसिलिंग में शामिल किया जाएगा। जिन इंजीनियरिंग या फार्मेसी कॉलेजों की संबद्धता हो जाएगी उनकी सीटों का ही विवरण तैयार किया जाएगा। विश्वविद्यालय से मान्यता पाने वाले संस्थानों को अगले सत्र में शामिल किया जाएगा।

विद्या परिषद व कार्य परिषद से हरी झंडी के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन इसे कार्यरूप देने में जुट गया है। इसी सप्ताह इसकी विस्तृत रुपरेखा जारी की जा सकती है। संबद्धता प्रक्रिया में समय लगने के कारण सत्र विलंबित हो रहे थे जिसके कारण इस बार समय से पहले ही मुस्तैदी दिखाई जा रही है। विश्वविद्यालय की ओर से प्रस्तावित प्रवेश कार्यक्रम के अनुसार अप्रैल-मई में रजिस्ट्रेशन शुरू करा दिए जाएंगे। जून के दूसरे सप्ताह में काउंसिलिंग शुरू होगी और 30 जून तक संबद्धता संबंधित प्रक्रिया पूरी करके जुलाई के पहले सप्ताह में सीटों का विवरण तैयार किया जाएगा। जुलाई से 14 अगस्त तक काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। नए सत्र में पठनपाठन 16 अगस्त से आरंभ करने का लक्ष्य लेकर विश्वविद्यालय चल रहा है। मौजूदा सत्र 2024-25 में बीफार्मा की प्रवेश प्रक्रिया जनवरी तक चली है।

कल तक भरे जाएंगे बीफार्मा के परीक्षा फार्म

बीफार्मा प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के नामांकन व परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि पहले 12 मार्च निर्धारित की गई थी। जिसे बढ़ाकर अब 23 मार्च कर दी गई है। सभी संबद्ध कॉलेजों को इसके अनुसार फॉर्म भरना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

संबद्धता नवीनीकरण की प्रक्रिया समय से पूरी की जाएगी। जिससे सत्र नियमित चले और परीक्षाएं समय पर आयोजित की जाएं। छात्रों की सुविधा का ध्यान रखते हुए समस्त प्रक्रिया समय से पूरी की जाएगी।
-प्रो. जेपी पांडेय, कुलपति, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय

यह भी पढ़ेः IPL 2025: लखनऊ में इन चार मेट्रों स्टेशन से खरीदें आईपीएल की टिकट, मिल सकता है खिलाड़ियों से मिलने का मौका, जानें कैसे

 

संबंधित समाचार