निजी अस्पताल की लापरवाही से महिला की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार: कठघरिया निवासी युवक ने समता आश्रम के पास एक निजी अस्पताल पर आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी का प्रसव अस्पताल में हुआ था लेकिन अस्पताल की लापरवाही की वजह से उसकी पत्नी की तबियत बिगड़ गई। बाद में दूसरे अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
सीएमओ नैनीताल को दी गई शिकायत में कहा गया कि अस्पताल में बीती 15 फरवरी को उसकी पत्नी नॉर्मल चेकअप के लिए गई थी।

डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड किया और बताया कि बच्चे की पल्स धीमी चल रही है। ऑपरेशन के बाद जन्म हुआ और बच्चे को एनआईसीयू में रखा गया। ऑपरेशन के तुरंत के बाद यूरीन की आउटपुट बंद हो गई। संभावना है कि ऑपरेशन में मां के यूरिनरी ब्लेडर में कोई कट लग गया होगा।

अस्पताल में आईसीयू नहीं होने से उसे नॉर्मल वार्ड में ही रखा गया। साथ ही 16 फरवरी को उसकी पत्नी को दोबारा ऑपरेशन थियेटर में ले गए। ऐसी जानलेवा स्थिति में दोबारा टांके खोलने से पहले किसी सर्जन को नहीं बुलाया गया। बाद तबियत बिगड़ने पर युवक ने अपनी पत्नी अन्य अस्पतालों में लेकर गया लेकिन उपचार के दौरान उसकी पत्नी ने 28 फरवरी को बरेली जिले के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।