Ayodhya News : कार की टक्कर से ऑटो पलटा, नर्सिंग की छात्रा की मौत, छह घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अयोध्या-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर टाटी बाबा के सामने हुआ हादसा

Ayodhya, Amrit Vichar : कोतवाली रुदौली अंतर्गत अयोध्या-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर टाटी बाबा के सामने एक कार ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार नर्सिंग की छात्रा की मौत हो गई, जबकि छह यात्री घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली से मेडिकल कॉलेज अयोध्या रेफर किया गया है।

सोमवार की सुबह करीब 10 बजे भेलसर चौराहे से सवारी लेकर एक ऑटो अयोध्या की ओर जा रहा था। ग्राम मख्वापुर के टाटी बाबा के निकट पीछे से आ रही एक कार ने ऑटो में टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो मुख्य मार्ग पर 10 मीटर दूर गिर कर पलट गया, जबकि कार भी सड़क की पटरी से उतर गई। दुर्घटना के बाद चीख पुकार मच गई, हाईवे पर जाम लग गया। घटना स्थल पर कोतवाल संजय मौर्य, चौकी प्रभारी भेलसर मनीष चतुर्वेदी अपनी टीम के साथ पहुंचे व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी रुदौली ले गए।

जहां चिकित्सक डॉ मो फहीम ने कामिनी वर्मा (22) पुत्री अमरजीत वर्मा निवासी मुबारकगंज सोहावल थाना रौनाही को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल अफसाना (22) पत्नी सद्दाम निवासी इमली पटवन थाना कोतवाली रुदौली, संजय कुमार (35) पुत्र अर्जुन लाल निवासी अल्हवाना थाना कोतवाली रुदौली, रशीदा (45) पत्नी जिया उल हक, आलिया खातून (10) पुत्री जिया उल हक निवासी छोटा मानपुर सुजानगंज थाना कोतवाली रुदौली, राहुल जायसवाल (23) पुत्र गुरुदीन निवासी ग्राम भेलसर थाना कोतवाली रुदौली व एक अज्ञात व्यक्ति की हालत गंभीर होने से राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज अयोध्या रेफर कर दिया गया।

कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतका सोहावल स्थित भवदीय इंस्टीट्यूट में नर्सिंग द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा थी। सोमवार को वह कोतवाली रुदौली के रसूलपुर गांव स्थित अपनी ननिहाल से स्कूल जा रही थी।

यह भी पढ़ें:-HC की नाराजगी : बिना बताए दिल्ली के युवक को उठा ले गई यूपी पुलिस, डीजीपी से रिपोर्ट दाखिल करने को कहा

संबंधित समाचार