Barabanki News : सरकारी स्कूल बना अखाड़ा, शिक्षिका की भी रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki, Amrit Vichar : विकास खंड मसौली का एक सरकारी स्कूल अखाड़ा बन गया है। एक दिन पूर्व यहां तैनात एक शिक्षिका पर हमले का आरोप लगा था कि रविवार को शिक्षिका की तहरीर पर भी दो शिक्षकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोपों की जांच बीईओ की ओर से की जा रही है। 

ग्राम नैनामऊ स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय इस समय पढ़ाई कम मारपीट को लेकर ज्यादा प्रसिद्ध हो गया है। वैसे भी ग्रामीण आपसी विवाद के चलते पढ़ाई हासिए पर होने की बात लगातार कहते रहे हैं। हुआ यह कि शनिवार को इस स्कूल में तैनात शिक्षक अशोक पांडेय व अनुदेशक हंसराज ने खाली पड़ी कक्षा में पढ़ाई शुरु करवा दी, तभी यहां की प्रभारी शिक्षिका नेहा गुप्त पहुंची और आपत्ति जताई, विवाद बढ़ गया। आरोप है कि नेहा गुप्ता ने शिक्षकों पर हमला कर दिया। वहीं शिक्षिका नेहा के अनुसार शनिवार को कक्षा 8 में पढ़ाने के दौरान ब्लैकबोर्ड पर लिखे शब्दों को सुधारना शुरू किया।

इसी दौरान अशोक कुमार पाण्डेय कक्षा में आकर मोबाइल से रिकॉर्डिंग करने लगे और गाली-गलौज की। शिक्षिका ने भी अपने मोबाइल से रिकॉर्डिंग शुरू करनी चाही, तो आरोपी ने उनका फोन छीनकर जेब में रख लिया और उनके साथ मारपीट की। आरोप है कि अशोक कुमार पाण्डेय ने उन्हें कान पर जोरदार थप्पड़ मारा, जिससे उनके कान में तेज दर्द हो रहा है और उनका टॉप्स टूट गया। इस हमले में उनके कपड़े भी फट गए। इसके बाद मौके पर अनुदेशक हंसराज भी आ गए और दोनों ने मिलकर उन्हें जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से पीटा। उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।

यह भी पढ़ें- दुस्साहस : मां को बेहोश कर मासूम का दिनदहाड़े अपहरण, पुलिस की नजर में घटना संदिग्ध, जांच जारी

संबंधित समाचार