मिस्र-स्पेन ने गाजा में इजरायली सैन्य अभियान को किया खारिज, अब्देल-फतह अल-सीसी-पेड्रो सांचेज की फोन पर हुई बातची

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सीसी का फाइल फोटो

काहिरा। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सीसी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने मंगलवार को गाजा पट्टी में चल रहे इजरायली सैन्य अभियानों को खारिज कर दिया। मिस्र के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा कि फोन पर हुई बातचीत के दौरान उन्होंने तत्काल युद्ध विराम, गाजा पट्टी में इजरायली घुसपैठ को रोकने तथा मानवीय सहायता की तत्काल आपूर्ति की आवश्यकता पर बल दिया। राष्ट्रपति सीसी ने फिलिस्तीनियों को उनकी भूमि से विस्थापित करने के किसी भी प्रयास के प्रति मिस्र के विरोध की पुष्टि की। 

स्पेन के प्रधानमंत्री सांचेज़ ने गाजा के पुनर्निर्माण के लिए अरब नेतृत्व वाली योजना का समर्थन किया और फिलिस्तीनियों के जबरन विस्थापन या उनके उद्देश्य को कमजोर करने के किसी भी कदम को अस्वीकार करने में मिस्र के साथ स्पेन की स्थिति को बताया है। सांचेज़ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक संक्षिप्त वक्तव्य में सिसी के साथ अपनी चर्चा की पुष्टि की और युद्ध विराम की तत्काल बहाली तथा द्वि-राज्य समाधान के आधार पर क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए वार्ता करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, विनाश और मौत का यह दुखद चक्र समाप्त होना चाहिए। 

दोनों नेताओं ने सीरिया और लेबनान की स्थितियों पर भी चर्चा की और दोनों देशों की स्थिरता और क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। गौरतलब है कि 19 जनवरी को हमास के साथ शुरू हुए युद्ध विराम समझौते के टूटने के बाद 18 मार्च को इजरायल ने गाजा में फिर से हमले शुरू कर दिए। इसके बाद इज़रायली सेना ने दक्षिणी, उत्तरी और मध्य गाजा में ज़मीन से अभियान शुरू किये। गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक युद्ध विराम समझौता टूटने के बाद इस नए संघर्ष में मरने वालों की संख्या 792 से ज़्यादा हो गई है। 

ये भी पढे़ं : सयुक्त राष्ट्र के शीर्ष दूत बोले-दोराहे पर खड़ा सीरिया...फिर से हिंसा की ओर लौट सकता है या शांति की ओर बढ़ेगा

संबंधित समाचार