लखीमपुर खीरी: बाघ के हमले से दहशत...खेत की रखवाली कर रहे किसान को किया घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पलियाकलां, अमृत विचार। दुधवा नेशनल पार्क की किशनपुर सेंच्युरी के निकट फसल की रखवाली कर रहे एक मजदूर पर मंगलवार की देर शाम बाघ ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के खेतों में मौजूद लोगों के शोर मचाने पर बाघ उसे छोड़कर जंगल की तरफ चला गया। घायल मजदूर को सीएचसी पलिया लाया गया, जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया है।
 
गांव कटौया निवासी राजेश उर्फ जेस्सा (45) किशनपुर सेंच्युरी के निकट बसंत नगर फार्म पर रहकर फसल की रखवाली करता है। रोज की तरह वह मंगलवार को भी खेत की रखवाली कर रहा था। रात करीब आठ बजे जंगल से निकले बाघ ने उस पर हमला कर दिया और उसे खींच कर जंगल ले जाने की कोशिश  करने लगा। मजदूरी की चीख पुकार पर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग लाठी-डंडे लेकर शोरशराबा करते हुए मौके पर पहुंच गए। इस पर बाघ कुछ दूरी पर मजदूर को छोड़कर जंगल की तरफ वापस लौट गया। साथी किसानों ने इसकी खबर उसके परिवार वालों को दी। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। 

बाघ की दहशत के बीच परिजन तमाम ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और वन विभाग को सूचना देते हुए खून से सरोबार घायल को सीएचसी लाए। जहां डॉक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार किया। हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद भीरा रेंज वनकर्मी बुधवार को घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया।

रेंजर अंकित कुमार न बताया कि बाघ की निगरानी के लिए टीम लगाई गई है। उन्होंने अपील करते हुए किसानों और मजदूरों से कहा है कि खेतों की तरफ समूह में और आपस में तेज आवाज में करते हुए आए और जाएं। साथ ही सतर्क रहने की सलाह दी। घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: आमने-सामने टकराईं पिकअप, चालक की मौत

संबंधित समाचार