कानपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, हत्या का आरोप लगा हंगामा; पिता ने ठेकेदार पर 80 हजार रुपये न देने का लगाया आरोप
नवाबगंज थानाक्षेत्र के ज्योरा इलाके में हुई घटना, जांच शुरू

कानपुर, अमृत विचार। नवाबगंज थानाक्षेत्र में ठेकेदार के पास काम कर रहे राजमिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में बिल्डिंग की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है, कि ठेकेदार बेटे की मेहनत के अस्सी हजार रुपये देने में काफी दिनों सो टाला मटोली कर रहा था।
बेटा जब फोन करके रुपये लेने गया तो उसकी मौत हो गई। उनका आरोप है, कि अपने स्तर से मौके पर लोगों से जानकारी की जिनमें से किसी ने हादसे की बात नहीं बताई। इस पर पिता ने ठेकेदार और उसके साथियों पर हत्या कर रुपये हड़पने का आरोप लगाकर हंगामा किया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
शिवराजपुर के दुर्गापुर नेवादा निवासी कन्हैयालाल का 42 वर्षीय पुत्र लालजी राजमिस्त्री था। परिजनों ने बताया कि इन दिनों नवाबगंज के ज्योरा में मीना के घर में निर्माण कार्य चल रहा था। वहां पर वह ठेकेदार के पास काम कर रहा था। पिता के अनुसार 25 मार्च को सुबह एक महिला ने लालजी के ऊंचाई से गिरने के कारण मौत की सूचना दी। जिसके बाद वह लोग हैलट अस्पताल पहुंचे।
पिता का आरोप है, कि कुछ दिन पहले ही बेटे ने बताया था कि हिसाब में ठेकेदार से कुल 80 हजार रुपये लेना है। वह जब भी ठेकेदार से रुपये मांगता था, तो वह कुछ न कुछ बहाना बनाकर टाल देता था। आरोप है, कि बेटे ने सोमवार रात ही ठेकेदार से फोन पर बात करके मंगलवार को रुपये देने के लिए कहा था। इसके बाद सुबह घटना हो गई।
पिता का आरोप है, कि ठेकेदार समेत अन्य लोगों ने उसके दो मंजिले से गिरने के कारण मौत की बात कही। जिसकी सच्चाई जानने के लिए वह लोग मौके पर पहुंचे। आरोप है, कि वहां आसपास रहने वाले लोगों ने ऐसी किसी भी घटना से इंकार कर दिया वहीं मौके पर गिरने का कोई निशान या खून तक नहीं मिला।
पिता का आरोप है, कि ठेकेदार ने हत्या करने के बाद हादसा का रूप दे दिया। पति की मौत के बाद पत्नी किरन, बेटा शिवा, बेटी शिवानी व मां मीना का रो-रोकर बुरा हाल था। इंस संबंध में नवाबगंज इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा के अनुसार पिता के आरोपों की जांच की जा रही है। फिलहाल उन्होंने तहरीर दी है, रिपोर्ट ते आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- कानपुर में दो स्पोर्ट्स बाइकों से छह युवक लगा रहे थे रेसिंग; साइकिल सवार वृद्ध को टक्कर मार घसीटा, मौत