Kanpur: बिजली और पानी को लेकर केडीए में आवंटियों का हंगामा, लोगों ने जमकर की नारेबाजी, कहीं ये बातें...
कानपुर, अमृत विचार। बिजली, पानी की समस्या को लेकर बुधवार को पीएम आवास, भागीरथी जान्हवी के आवंटियों ने केडीए में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विभाग द्वारा भागीरथी जान्हवी योजना में भवन आवंटित हुये थे। जिसमें लोग निवास भी करने लगे हैं। लेकिन योजना में अभी भी बिजली व पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है।
प्रदर्शन कर रहे विशाल सिंह, रोहित भाटिया ने बताया कि इससे पहले प्रदर्शन किया था तो अधिकारियों ने कहा था कि समस्या को हल कर दिया जायेगा परन्तु 10 दिन बीतने के बाद भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया है। बिजल-पानी के संकट के कारण यहां रहना दूभर है। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई प्रभावित हो रही है।
प्रदर्शनकारियों ने केडीए उपाध्यक्ष के नाम ज्ञापन देते हुये कहा कि यदि समस्या हल नहीं की गई तो हम लोग केडीए में ही डेरा जमा लेंगे। इस दौरान बृजेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, सरोज जायसवाल, कुंती तिवारी, राम किशोर, विजय कुमारी, शेरा सिंह चौहान, दीपू, किरन, राम बाबू, सलिल, सोनी, संजीत कुमार आदि लोग रहे।
