VIDEO : म्यांमार-थाईलैंड और बांग्लादेश में भूकंप के झटकों से कांपी धरती, कई इमारतें जमींदोज...43 लोग लापता और इमरजेंसी घोषित

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बैंकॉक। म्यांमार में शुक्रवार को भूकंप के जोरदार झटकों से धरती कांप उठी। भूकंप के झटके इतने जबरदस्त थे कि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आ गया, जिससे इमारतें हिलने लगीं। थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने भूकंप के बाद बैंकॉक में इमरजेंसी लगा दी है। वहीं म्यांमार में भी इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। थाईलैंड और म्यांमार के कई शहरों में इमारतें ढह गई हैं। बैंकॉक में टावर जमींदोज हो गया है, जबकि 43 लोग लापता हैं। बांग्लादेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं और रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7.3 रही। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

  • भूकंप की वजह से बैंकॉक पूरी तरह से लॉकडाउन है। मेट्रो सेवाएं रोक दी गई हैं। एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं और उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
  • थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भूकंप से बड़ा नुकसान हुआ है। यहां भूकंप से दो लोगों की मौत हो गई है।
  • बैंकॉक में जो निर्माणाधीन इमारत जमींदोज हुई है, उसमें कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।
  • म्यांमार के मांडले शहर में भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। शहर के कई मंदिर और बौद्ध स्थल टूट गए हैं।

122

म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप पर पीएम मोदी का पोस्ट
म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जताई है। पीएम मोदी ने X पर पोस्ट कर कहा, 'मैं सभी के सुरक्षित होने की कामना करता हूं। भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। इस संबंध में हमने अपने अधिकारियों से तैयार रहने को कहा है। साथ ही विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को कहा है।

सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें इमारतों को भूकंप के झटकों की वजह से हिलते देखा जा सकता है। कई इमारतें झुक गई हैं।

शुरुआती खबरों के अनुसार, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने कहा कि दोपहर को यह भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर आया, जिसका केंद्र पड़ोसी देश म्यांमार में था। ग्रेटर बैंकॉक क्षेत्र की आबादी 170 लाख से अधिक है जिनमें से कई लोग ऊंची इमारतों वाले अपार्टमेंट में रहते हैं। 

दोपहर करीब डेढ़ बजे भूकंप आने पर इमारतों में अलार्म बजने लगे और घनी आबादी वाले मध्य बैंकॉक की ऊंची इमारतों एवं होटल से लोगों को बाहर निकाला गया। भूकंप के कारण किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान होने की तत्काल कोई खबर नहीं मिली है। भूकंप इतना शक्तिशाली था कि कुछ ऊंची इमारतों के अंदरूनी हिस्सों में ‘स्वीमिंग पूल’ में पानी में लहरें उठती दिखीं। भूकंप का केंद्र मध्य म्यांमा में था, जो मोनीवा शहर से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) पूर्व में है। म्यांमा में भूकंप के प्रभाव की तत्काल कोई खबर नहीं है।

ये भी पढे़ं : ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने की अमेरिकी आयात शुल्क की निंदा, जवाबी कदम उठाने की दी चेतावनी

संबंधित समाचार