म्यांमार में शक्तिशाली भूकंप के कारण कम से कम 144 लोगों की मौत, 730 लोग घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बैंकाक। थाईलैंड और पड़ोसी देश म्यांमार में शुक्रवार को आए शक्तिशाली भूकंप ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई। भूकंप से म्यांमार में कम से कम 144 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 लोग घायल हुए हैं।

म्यांमार के दूसरे बड़े शहर मांडले के निकट दोपहर के समय 7.7 तीव्रता का भूकंप आया और इसके बाद 6.4 तीव्रता का तेज झटका भी महसूस किया गया। हताहतों और तबाही की पूरी स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है - खास तौर पर म्यांमार में, जो दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक है। म्यांमार गृहयुद्ध की चपेट में है और सूचना तंत्र पर कड़ा नियंत्रण है।

म्यांमार की सैन्य सरकार के प्रमुख ने शुक्रवार शाम को टेलीविजन पर दिए भाषण में कहा कि कम से कम 144 लोग मारे गए और 730 अन्य घायल हो गए। वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग ने कहा, “मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका है।” 

ये भी पढ़ें- नेपाल : काठमांडू में राजशाही समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, दागे आंसू गैस के गोले...कई इलाकों में कर्फ्यू

संबंधित समाचार