बरेली में 2832 करोड़ रुपये का बजट, आवासीय और व्यावसायिक योजनाओं को मिली मंजूरी

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: बरेली विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में 2832 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया। बैठक में चौपला के पास रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) की भूमि पर आवासीय, व्यावसायिक निर्माण के प्रस्ताव को सशर्त मंजूरी दी गई। शहर में नियोजित विकास के लिए कई योजनाओं को अमल में लाया जाएगा। इनमें आवासीय, व्यावसायिक निर्माण व सड़कें शामिल हैं।

सिविल लाइंस में आवासीय, व्यावसायिक निर्माण होने से लोगों को नया बाजार और रहने का ठिकाना मिलेगा। बीडीए की आय बढ़ाने के लिए विकास शुल्क, शमन शुल्क, भूखंड बिक्री व अन्य को स्वीकृति दी गई।बीडीए की 61 वीं बोर्ड बैठक शुक्रवार को मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में प्राधिकरण के सभागार में हुई। देर शाम तक चली बैठक में पिछली बोर्ड बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि के साथ कई प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई।

इसमें बजट में प्रारंभिक अवशेष 1687 करोड़ रुपये जोड़ कर 2832 करोड़ के बजट को मंजूरी दी गई। इस बजट से 650 करोड़ रुपये रामगंगानगर आवासीय योजना पर खर्च किए जाएंगे। यहां पर आधुनिक लाइब्रेरी और सेंट्रल पार्क बनाया जाएगा। जबकि नए काम के लिए 500 करोड़ और पुराने कामों को पूरा करने के लिए 150 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है।

541 करोड़ रुपये से ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के विभिन्न सेक्टरों में विकास कार्यों और भू-अधिग्रहण पर व्यय किया जाएगा। करीब 300 करोड़ रुपये का इंतजाम प्राधिकरण अपने संसाधनों से करेगा। प्राधिकरण से सटे गांवों में आवागमन की सुविधाओं के विकास के लिए सौ करोड़ रुपये का इंतजाम अवस्थापना निधि में किया गया है। इन प्रस्तावों को सभी सदस्यों ने मंजूरी दी है। बीडीए को अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक वित्तीय वर्ष में 962 करोड़ रुपये की आय हुई थी।

वहीं मार्च 2024 से फरवरी 2025 तक 1062 करोड़ की आमदनी विभिन्न योजनाओं के तहत हुई भूखंडों की नीलामी से हुई। योजनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए गंभीरता से चर्चा की गई। बैठक में बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार,नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, बोर्ड सदस्य पार्षद राजेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

आरएलडीए की भूमि पर योजना से शहर के विकास को लंगेगे पंख
बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि चौपला के पास रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) की भूमि पर आवासीय, व्यावसायिक निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। रेलवे की 62780 वर्गमीटर भूमि 99 साल की लीज पर देकर विकास करने की योजना है। जिसका एनओसी सहित नक्शा प्राधिकरण पास करेगा। रेलवे की भूमि पर करीब 100 मकान और कॉमर्शियल कॉम्प्लैक्स तैयार होना है। इस योजना से शहर के विकास को पंख लगेंगे।

20 करोड़ से बनेगा लॉजिस्टिक्स पार्क
बीडीए बोर्ड बैठक में लॉजिस्टिक्स पार्क पर 20 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही वनखंडीनाथ चौराहे से चंदपुर बिचपुरी, अब्दुल्लापुर माफी, कचौली व अहलादपुर होते हुए बड़ा बाईपास तक सड़क चौड़ीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। यह सड़क आने वाले समय में चार लेन होगी।

पहले अवैध निर्माण ध्वस्त करें, फिर मानचित्र होगा स्वीकृत
बोर्ड बैठक में पता लगा कि भोजीपुरा में इस्लाम साबिर अंसारी, विाधायक शहजिल इस्लाम और राहिल इस्लाम ने मानचित्र स्वीकृत कराए बगैर शार्फ प्लाईवुड इंडस्ट्री के लिए टीन शेड आदि का निर्माण कराया है। कंपाउंडिंग के लिए आए इनके प्रस्ताव पर बोर्ड ने कहा कि पहले अवैध निर्माण ध्वस्त करें। इसके बाद उतने हिस्से पर ही निर्माण कोकिया जाए जितना निर्माण अनुमन्य है।

इसी तरह बड़ा बाईपास पर एक होटल के मानचित्र को स्वीकृति देने से इंकार कर दिया। बोर्ड बैठक में बताया गया कि जिन लोगों ने होटल के लिए आवेदन किया है, उनके ढाबे का अवैध निर्माण मौके पर है। उसे गिराए जाने का आदेश किया जा चुका है। पहले उस आदेश का पालन करें तब होटल का मानचित्र स्वीकृत किया जाएगा।

इन प्रास्तावों को मिली हरी झंडी
-रामगंगानगर आवासीय योजना के क्षेत्र में रामगंगा योजना लागू होने से जमीनों की कीमत बढ़ी है। बीडीए इसे लेकर अब उन्नत्ति प्रभार वसूल करेगा।
- भोजीपुरा क्षेत्र के मनेहरा, बिथरी क्षेत्र के कुआंटांडा, सदर क्षेत्र के नवदिया झादा, दभौरा खंजनपुर में पेट्रोल पंप फिलिंग स्टेशन के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र दिया जाएगा।
- बनखंडी नाथ चौराहे से चंदपुर बिचपुरी, अब्दुल्लापुर माफी कचौली व अहलादपुर होते हुए बड़ा बाईपास तक सड़क के चौड़ीकरण के लिए किसानों से सहमति ली जाएगी।

बीडीए की यह बजट खर्च करने की योजना
5 करोड़ रुपये से पीलीभीत बाईपास से नकटिया नदी सेतु तक मार्ग चौड़ीकरण
3 करोड़ रुपये से बदायूं रोड की करगैना योजना में विकास कार्य
1 करोड़ से भाऊराव देवरस आवासीय योजना में विकास कार्यों
500 करोड़ से रुपये से नाथधाम अन्य आवासीय परियोजना के लिए भू-अधिग्रहण
241 करोड़ रुपये से ग्रेटर बरेली के अवशेष भूमि अधिग्रहण
841 करोड़ 60 लाख रुपये से भू-अधिग्रहण

593 करोड़ रुपये योजनाओं को विकसित करने के लिए विकास कार्यों में खर्च
5 करोड़ रुपये नए चौराहे विकसित करने में खर्च होंगे

आय बढ़ाने को बीडीए की योजना
30 करोड़ स्काई वे अपार्टमेंट
25 करोड़ विकास शुल्क
15 करोड़ शमन शुल्क
10 करोड नक्शा पास करके
550 करोड़ रामगंगानगर और ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के भूखंड बेचकर
200 करोड़ शासन से अनुदान राशि मिलेगी
70 करोड फ्री होल्ड व स्टांप ड्यूटी

ये भी पढ़ें- बरेली: आप भी चाहते है सही तरीके से बोले आपका बच्चा, दूध के दांतों का ऐसे रखें ख्याल

संबंधित समाचार