बहराइच में दबंगों ढहाया कहर: बाइक सवार को जमकर धुना, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, जानें पूरा मामला
बहराइच, अमृत विचार। बहराइच कोतवाली नगर के चौक बाजार में बाइक सवार ने ठेलिया साइड में करने की बात कही। इससे नाराज दबंगों ने बाइक सवार की पिटाई कर दी। जिससे युवक घायल हो गया। तहरीर मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली नगर के मोहल्ला नाजिरपुरा निकट रोडवेज बस स्टैंड निवासी आमिर (30) शुक्रवार रात को बाइक से बहन के घर काजीपुरा जा रहा था। बाइक सवार नानपारा मस्जिद वाली गेट के पास पहुंचा। तभी बीच सड़क में ठेलिया मिला। इस पर दुकानदार से आमिर ने थोड़ा अलग दुकान हटाने की बात कही। इससे नाराज दबंग ने तीन अन्य की मदद से हमला कर युवक की पिटाई कर दी।
जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मारपीट की सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। घायल ने कोतवाली में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच के बाद केस दर्ज किया जायेगा।
