Kanpur में नाबालिग की सिर कुचलकर मौत: थार की टक्कर से ट्राला के नीचे आया, बिना हेलमेट बाइक पर सवार था
कानपुर, अमृत विचार। सचेंडी थानाक्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार थार की टक्कर से बाइक सवार एक नाबालिग पीछे से आ रहे ट्राला के पहिये के नीचे आ गया। बिना हेलमेट नाबालिग की मौके पर ही सिर कुचलकर मौत हो गई। वहीं चचेरे भाई के हाथ पैर में खरोंचे आ गई। हादसे के बाद थार सवार मौके से भाग निकला।
वहीं नाबालिग की मोटरसाइकिल ट्राला के नीचे काफी देर तक पड़ी रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर बाइक को निकलवाकर किनारे करवाया। इसके बाद हाईवे पर लग रहा जाम कुछ देर बाद सामान्य हो सका। पुलिस ने हादसे में इकलौते बेटे की मौत की परिजनों को जानकारी दी, तो कोहराम मच गया। नाबालिग कपड़ों की फेरी लगाने के साथ हाईस्कूल कर रहा था।
कानपुर देहात के पुखरायां कला व हाल पता पनकी गंगागंज निवासी विनोद कुमार कपड़े की फेरी लगाता है। उसने बताया कि परिवार में इकलौता बेटा 17 वर्षीय लकी गौतम, बेटी ज्योति व पत्नी सोनी हैं। बताया कि बेटे ने हाईस्कूल में हाल ही में दाखिला लिया। वहीं पत्नी सोनी हैलट में आउटसोर्सिंग में काम करती हैं। पिता के अनुसार बेटा भी उनके काम में हाथ बंटाता था।
इसी कारण शनिवार सुबह 11.30 के आसपास वह बाइक से रनिया कपड़े की गांठ लेकर बेचने के लिए चचेरे भाई 17 वर्षीय पीयूष के साथ रनियां की ओर जा रहा था। अभी वह लोग चकरपुर मंडी के पास पहुंचे ही थे, कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार थार कार सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मारी और भाग निकला। इस दौरान उसके पीछे रफ्तार में आ रहे ट्राला के पहिये के नीचे बाइक चला रहा नाबालिग लकी आ गया। जिसके सिर के ऊपर से पहिया गुजर गया।
वहीं चचेरा भाई छिटक कर दूसरी ओर गिरा जिससे उसके चोटें आ गईं। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्राला के नीचे से बाइक और फैले कपड़ों को किसी तरह निकलवाया। इसके काफी देर बाद हाईवे पर जाम में फंसे लोग निकल सके। इस संबंध में सचेंडी इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट के अनुसार ट्राला के नीचे आ जाने से एक नाबालिग की कुचलकर मौत हुई है। वहीं दूसरा बाल-बाल बच गया। परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे।
