कन्नौज: 50 लाख की चोरी में तीन गिरफ्तार, 80 फीसदी माल बरामद  

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कन्नौज, अमृत विचार। गुरसहायगंज में व्यापारी के घर बीते माह हुई 50 लाख रुपये की नकदी व जेवरात चोरी के मामले में गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस व सर्विलांस टीम ने तीन आरोपियों को तमंचा समेत गिरफ्तार किया है। इनके पास से 80 फीसदी चोरी का माल बरामद किया गया है। एसपी ने कार्यालय में दो चोरी की घटनाओं का खुलासा किया।  

पुलिस कार्यालय में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एसपी विनोद कुमार, एएसपी अजय कुमार व सीओ सदर कमलेश कुमार ने बताया कि गुरसहायगंज कस्बे के मोहल्ला दिलशाद नगर निवासी रामऔतार गुप्ता पुत्र श्रीकृष्ण गुप्ता के यहां 07 फरवरी 2025 की रात में अज्ञात चोरों ने मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में रखी अलमारियों के लॉक तोड़कर 550 ग्राम सोने के आभूषण, 01 किलो 500 ग्राम चांदी के आभूषण एवं नगद 2,50,000 रुपये चोरी कर लिए थे। इस संबंध में कोतवाली गुरसहायगंज में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 

पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी कैमरे चेक किए। सर्विलांस की मदद से घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए। इस आधार पर पुलिस टीम ने शनिवार को खास सूचना पर ग्राम मझपुर्वा के पास से घटना में संलिप्त आरोपी गुफरान पुत्र फन्नू उर्फ जहीरुद्दीन निवासी मझपुर्वा थाना गुरसहायगंज कन्नौज को चोरी किए गए माल व 01 तमंचा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी गुफरान की निशानदेही पर आरोपी जाकिर पुत्र शाबिर अली निवासी मझपुर्वा थाना गुरसहायगंज व कासिदा बेगम पत्नी जहीरुद्दीन उर्फ फन्नू निवासी ग्राम मझपुर्वा को चोरी हुए जेवरात व नगदी बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी गुफरान ने 05 जनवरी 2025 की रात निसार अहमद पुत्र गफूर वक्श निवासी मो. किदवई नगर तिराहा थाना गुरसहायगंज के मकान का ताला तोड़कर नगदी, सोने, चांदी के जेवरात चोरी करने की बात कबूल की।  

चोरी के बाद छिपाया माल  
कन्नौज। आरोपी गुफरान से पूछताछ में बताया कि 07 फरवरी की रात उसने अपने पिता जहीरुद्दीन उर्फ फन्नू के साथ रामऔतार गुप्ता के घर की रैकी की। ताला बंद देख उसने मेन गेट का ताला तोड़कर सोने, चांदी के जेवर व नगदी चोरी की थी। इस चोरी के माल को मां कासिदा बेगम ने अपने पड़ोसी जाकिर अली पुत्र शाबिर अली निवासी मझपुर्वा को छिपाकर रखने के लिए दे दिया था। इसमें से कुछ जेवरात व रुपया अपने घर में छिपाकर रख लिया था। इससे पहले भी पिता जहीरुद्दीन उर्फ फन्नू ने करीब ढाई महीने सर्दियों में पीडब्ल्यूडी तिराहे के पास गली में एक मकान में से चोरी की थी, जिसके बारे में मेरे पिता ने उसे व मां कासिदा बेगम को बताया था।  

गुमराह करने के लिए हरदोई कोर्ट में हुआ हाजिर  
कन्नौज। रामौतार गुप्ता के यहां चोरी करने के बाद योजना के अनुसार पुलिस के पकड़ने से बचने व पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से 11 फरवरी 2025 को जहीरुद्दीन उर्फ फन्नू अपने ऊपर दर्ज पूर्व के अभियोग में जिला हरदोई के न्यायालय में सरेंडर होकर जेल चला गया है। इससे पुलिस को चोरी की घटना का खुलासा करने में समय लगा। जेल से छूटने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया।  

आरोपियों के पास से बरामद चोरी का माल  
01 मंगलसूत्र पेंडल मय मोतीमाला चैन, 02 जोड़ी कुंडल सोने के, 02 हार सोने के, 01 बाजू बंद सोने का, 01 जोड़ी झुमकी सोने की, 01 जोड़ी चांदी के गणेश लक्ष्मी, 01 चांदी का करवा, 01 चांदी गिलास, 01 चांदी कटोरी, 01 चांदी चाकू, 08 चांदी के सिक्के, 02 चांदी के बाजूबंद, 06 जोड़ी चांदी की पायल, 59 चांदी की बिछिया, 01 चांदी कड़ा, 01 जूड़ा सफेद चांदी, 01 अदद कमरबंद चांदी, 06 अंगूठी सोने की, 08 कंगन सोने के, 01 जेंट्स चैन सोने की, 01 सीतारानी मय चैन सोने की, 01 चैन पेंडल सोने का, 01 चैन मूंगा पेंडल सोने का, 04 अदद टॉप्स सोने के, 02 सोने के कड़ा बच्चे के, 01 हाय सोने का, 01 गणेश जी सोने के, 01 नाक का फूल सोने का, 72102 रुपये नगद, 1,000 रुपये के पुराने 02 नोट, 500 रुपये के पुराने 21 नोट व 423.38 ग्राम सोना अनुमानित कीमत 38 लाख व 999.55 ग्राम चांदी अनुमानित कीमत करीब 01 लाख व 72 हजार का बरामद किया गया।  
  
इस पुलिस टीम को मिली सफलता  
प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे थाना गुरसहायगंज, निरीक्षक त्रिदीप सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल, दरोगा ज्ञानेन्द्र सिंह व श्यामपाल सिंह थाना गुरसहायगंज, सर्विलांस हेड सिपाही दुष्यन्त यादव के अलावा गुरसहायगंज कोतवाली के हेड सिपाही पवन कुमार शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, सिपाही नागेन्द्र सिंह, अमन कुमार, दीपांशू गंगवार, योगेन्द्र सिंह, पवन कुमार, विजय शर्मा मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- कन्नौज: मस्जिद की दूसरी मंजिल से गिरकर सभासद की मौत 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज