कन्नौज: मस्जिद की दूसरी मंजिल से गिरकर सभासद की मौत  

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

छिबरामऊ/ कन्नौज, अमृत विचार। मोहल्ला ऊंचा नई बस्ती स्थित नूरी मस्जिद की दूसरी मंजिल पर नमाजियों के लिए चटाई बिछा रहे सभासद नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें नमाजियों ने उपचार के लिए सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उन्हें तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां उनके उपचार के दौरान मौत हो गई।  

शुक्रवार को होने वाली अलविदा जुमे की नमाज को लेकर समुदाय के लोगों में खुशियां थीं और नमाज के लिए मस्जिदों की तरफ पहुंच रहे थे। इस दौरान नगर के मोहल्ला बिरतिया ऊंचा नई बस्ती स्थित नूरी मस्जिद के पास हृदय विदारक हादसा हो गया। हुआ यह कि इस वार्ड नंबर 23 के सभासद राजू पुत्र चुन्नू मस्जिद की दूसरी मंजिल पर नमाजियों के लिए चटाई बिछा रहे थे। तभी अचानक तेज हवा का झोंका आया और चटाई उड़कर उनसे जा टकराई। इससे उनका संतुलन बिगड़ गया और छत के किनारे होने के कारण वह दूसरी मंजिल से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना होते ही वहां मौजूद नमाजियों ने आनन-फानन में उन्हें सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया। यहां कुछ देर चले प्राथमिक उपचार के दौरान हालत गंभीर देख तिर्वा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। वहां कुछ देर चले प्राथमिक उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद से पूरे मोहल्ले में मायूसी छा गई। घटना का वीडियो वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। यह सीसीटीवी फुटेज देखकर लोगों के दिल दहल गए, वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।  

मौत से आक्रोशित परिजनों ने काटा हंगामा  
तिर्वा। छत से गिरकर हुई सभासद की मौत की घटना में आक्रोशित परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा काटा। डॉक्टरों के समझाने के बाद परिजन शांत हुए।

ये भी पढ़ें- Kannauj: ब्लाक प्रमुख सदर के भतीजे के पेट में घोंपा चाकू, गंभीर हालत में कानपुर रेफर, तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार