दिल्ली में महिलाओं को निशाना बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। दिल्ली में ऑटो-रिक्शा में यात्रा करने वाली महिलाओं को निशाना बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अपराध में प्रयुक्त ऑटो-रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है। 

पुलिस के मुताबिक 21 मार्च को एक महिला ने बताया कि जब वह ऑटो-रिक्शा में यात्रा कर रही थी, तब उसके गहने लूट लिए गए। उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम ने सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया, कई लोगों से पूछताछ की और आरोपियों का पता लगाया। 

पुलिस ने बताया कि 28 मार्च को मुख्य संदिग्ध के आवास पर छापा मारा गया और ऑटो-रिक्शा के चालक शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उसके साथियों दानिश और वसीम को क्रमश: लोनी और खजूरी खास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह महिलाओं को अपने वाहन में बिठाकर उन्हें निशाना बनाता था और यात्रा के दौरान उनका कीमती सामान चुरा लेता था।

ये भी पढ़ें- मां और उसके तीन बच्चों की डूबकर मौत, कपड़े धोने गई थी तालाब

संबंधित समाचार