शाहजहांपुर: निगोही पुलिस ने मुठभेड़ में तीन गोतस्करों को किया गिरफ्तार, दो को लगी गोली
शाहजहांपुर/ निगोही, अमृत विचार। निगोही पुलिस ने सोमवार रात गांव ऊनकलां में कठिना नदी के पास मुठभेड़ में तीन गोतस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान गोतस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जवाबी फायरिंग में दो तस्कर पुलिस की गोली से घायल हो गए। अंधेरे का फायदा उठाकर दो तस्कर भाग गए। पकड़े गए तस्करों के कब्जे से तमंचा, कारतूस, कुल्हाडी, छुरी, पालीथीन, कारतूस, मोबाइल, रस्सी बरामद की है। पकड़े गए तस्करों ने कठिना नदी के पास 28 मार्च को गोकशी की थी। मौके से पुलिस को पशुओं के अवशेष मिले थे।अज्ञात में मामला दर्ज किया गया था।
थाना निगोही पुलिस को 28 मार्च को क्षेत्र के गांव धुल्लिया मोड़ कठिना नदी के बीच कच्चे रास्ते पर एक खेत के सामने गोवंश के कुछ अवशेष दो सिर व एक खाल मय पूंछ के व कुछ आंत के टुकडे़ पड़े मिले थे। इस मामले में उप निरीक्षक मोहित कुमार की फर्द के आधार पर गौवध निवारण अधिनियम के तहत अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। उच्चाधिकारियों इस गोकशी की घटना में संलिप्त अभियुक्तों का पता कर शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए थे।
जिसके क्रम में मंगलवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर गोकशी की घटना में संलिप्त तालगांव निवासी नसीम उर्फ चिरागी, सलमान, धुल्लिया निवासी अफजाल को घटनास्थल गांव ऊनकलां में कठिना नदी के पास से मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मौके से दो अभियुक्त धुल्लिया निवासी अनस और नईम अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई।
जिसमें पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई। जिसके परिणामस्वरूप अभियुक्त नसीम उर्फ चिरागी के बाएं पैर के घुटने में नीचे के साइड गोली लग गई, अभियुक्त सलमान के दाहिने पैर के घुटने में नीचे के साइड गोली लग गई। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि घायल अभियुक्तों नसीम उर्फ चिरागी, सलमान का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। उपचार के बाद गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर रिमाण्ड स्वीकृत कराकर जेल भेजा जाएगा।
पीलीभीत के फुरखान को बेचा था मांस
गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों ने बताया गया कि हम लोगों ने ही 28 मार्च को यही पास में एक खेत के सामने अपने अन्य साथी अनस और नईम, तालगांव निवासी रिजवान उर्फ पैदा के साथ मिलकर दो गोवंशीय पशुओं का वध कर उनके मांस को पीलीभीत के थाना व कस्बा बीसलपुर निवासी फुरखान को बेच दिया। एक व्यक्ति मौके से नईम से थैले में मांस लेकर चला गया था। जिसे नईम ही जानता है। जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्तगण नसीम उर्फ चिरागी, सलमान, रिजवान उर्फ पैदा, अनस, नईम, अफजाल, फुरखान, एक व्यक्ति अज्ञात का नाम प्रकाश में आया। मुकदमा उपरोक्त में जुर्म धारा 11 पशु क्रुरता व गोवध निवारण अधिनियम की वृद्धि की गई।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में शराब दुकानों के खिलाफ प्रदर्शन, ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा
