लखीमपुर खीरी: टैंकर ने स्कूटी को मारी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी/फरधान,अमृत विचार: घर से स्कूटी पर सवार होकर मंगलवार को खेत देखने जा रहे युवक की टैंकर की टक्कर से मौत हे गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है। 

हादसा लखीमपुर-सिकंद्राबाद मार्ग पर हुआ। थाना फरधान क्षेत्र के गांव ओदरहना निवासी कपिल वर्मा (40) मंगलवार की दोपहर बाद अपना खेत देखने जा रहा था। गांव के बाहर हाइवे पर पहुंचते ही मोहम्मदी की तरफ से लखीमपुर जा रहे तेज रफ्तार एलपीजी गैस के टैंकर ने उसकी स्कूटी में सामने से टक्कर मार दी। हादसे में उसकी स्कूटी टैंकर के पहिए में फंस गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

हादसे के बाद मौके पर तमाम ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इससे मार्ग पर दोनों तरफ जाम लग गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिलख रहे परिवार वालों को समझा बुझाकर शव सड़क से हटाया। तब जाकर यातायात शुरू हो सका। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: औघड़ बाबा मेले में आई महिलाओं के उड़ाए गहने, दो को दबोचा

संबंधित समाचार