लखीमपुर खीरी: पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर युवक ने दी जान, सुसाइड नोट मिला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: शहर के मोहल्ला गंगोत्री नगर निवासी एक युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार वालों ने मृतक की पत्नी व अन्य ससुरालीजनों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इससे क्षुब्ध होकर युवक ने आत्महत्या की है। मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर जांच तेज कर दी है।

गंगोत्री नगर निवासी अमन रस्तोगी (28) पुत्र प्रमोद रस्तोगी ने सोमवार की रात अपने घर में ही फांसी का फंदा गले में डाल लिया और कुंडे से लटक कर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिवार वाले सोकर उठे तो उसका शव लटके देखा। इससे परिवार में चीख पुकार मच गई। परिवार वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव नीचे उतारकर पहने कपड़ों की तलाशी ली तो उसमें एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। मृतक के भाई चमन रस्तोगी ने बताया कि उनके बड़े भाई अमन रस्तोगी की शादी कानपुर के शुक्लागंज निवासी कोमल के साथ हुई थी। 

करीब डेढ़ महीने पहले अमन परिवार के लोगों के साथ कुंभ मेला प्रयागराज गया था। साथ में कोमल भी थी। वहां किसी बात को लेकर अमन और कोमल के बीच विवाद हो गया था। इस पर वह घर नहीं आई और वापस अपने मायके कानपुर चली गई थी। भाई ने कई बार उसे बुलाया, लेकिन वह लेने आने की जिद पर अड़ी थी। जब चमन ने खुद आने की बात कही तो उसे मना कर दिया था। भाई, मां और पिता को कोमल लगातार अपशब्द कहकर परेशान करती थी। इससे उसका भाई मानसिक रूप से काफी परेशान था। इसी के चलते भाई ने फांसी लगाकर जान दे दी। मरने के पहले भाई ने सुसाइड नोट भी लिखा है।

मैं सुसाइड करने जा रहा हूं, अपनी मर्जी से
अमन रस्तोगी ने सुसाइड नेट में लिखा है कि मैं सुसाइड करने जा रहा हूं, वह भी अपनी मर्जी से। मेरे परिवार को कोई परेशान न करे। मेरा परिवार पहले से ही बहुत परेशान है। जब से शादी हुई है, मेरी पत्नी यहां एक महीने ही रुकी है। मैं नहीं चाहता हूं मेरे भाई को कोई परेशानी हो। मेरे परिवार वाले मुझे बहुत मानते हैं, पर, मैं मजबूर हूं। अपनी जिंदगी से बहुत परेशान हूं। मैं अपने जीवन में कुछ नहीं कर पाया। इसका मुझे बहुत अफसोस है। मेरे न रहने पर माता-पिता का वैसे ही ख्याल रखना जैसे पहले रखते थे। मेरी शादी कोमल से हुए छह साल से ज्यादा हो गए हैं। मैंने शादी करके बहुत गलती की है।

यह भी पढ़ें- बदायूं: 17 साल पुराने मामले में एक दोषी को मिली 3 साल की सजा, जुर्माना भी लगाया

संबंधित समाचार