बाराबंकी : गोदाम से चोरी की घटना खुली, चार शातिर गिरफ्तार
पूर्व कर्मी का चोरी की योजना में रहा हाथ, फरार
बाराबंकी: जनवरी माह में गोदाम से हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए थाना मसौली पुलिस टीम चार चोरों को गिरफ्तार किया। टीम ने इनके कब्जे व निशांदेही से चोरी के ड्रोन कैमरा, वीडियो कैमरा, व लैपटॉप आदि सामान बरामद किया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के आजादनगर निवासी चमन सिंह भारती का इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ा कार्यालय कम गोदाम मसौली थाना क्षेत्र में शहावपुर नहरिया के निकट बना है। यहां पर 16 जनवरी की रात चोरी की घटना हुई थी। पुलिस टीम ने इस घटना में शामिल मुनेन्द्र सिंह पुत्र मानसिंह निवासी ग्राम रौरापुर, उपेन्द्र कुमार पटेल पुत्र सिलेख चन्द्र वर्मा निवासी बम्हनापुर पोस्ट तालगांव थाना तालगांव, राजा सिंह पुत्र स्व0 रमेश सिंह निवासी ग्राम लखनापुर, मो0 शाद पुत्र स्व0 अजहर अली निवासी ग्राम बीबीपुर थाना नैमिषारण्य जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चोरी का एक ड्रोन कैमरा, दो वीडियो कैमरा, एक लैपटॉप बरामद किया गया।
पूछताछ से पता चला कि बरामद सामान अभियुक्त मुनेन्द्र सिंह ने अपने साथी अजय पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम बांसा थाना मसौली के साथ मिलकर गोदाम से चोरी किया था। वांछित अभियुक्त अजय वादी का दूर का रिश्तेदार है जो पूर्व में गोदाम पर कार्य करता था। अभियुक्त मो0 शाद, उपेन्द्र कुमार पटेल व राजा सिंह ने चोरी किया गया सामान मुनेन्द्र सिंह व अजय से खरीदा था। वांछित अभियुक्त अजय की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया है।
