घर घुसे नशेड़ी, बहू से बदसलूकी, परिवार पर पत्थर और दराती से हमला

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : टीपीनगर चौकी क्षेत्र में सुबह-सुबह कुछ नशेड़ी एक घर में घुस गए। आरोपियों ने घर में मौजूद महिला के कपड़े फाड़ने की कोशिश की। विरोध पर उन्होंने पूरे परिवार को बुरी तरह पीटा। स्कूटी तोड़ डाली और मोबाइल लूट कर फरार हो गए। जाते-जाते आरोपी परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे गए। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

हरिपुर फुटकुंआ रामपुर रोड निवासी गुरवचन कौर पत्नी राजेन्द्र सिंह ने पुलिस को बताया कि बीते मंगलवार की सुबह करीब सवा 5 बजे कुछ लोग नशे की हालत में उनके घर में घुस गए। आरोपियों में आसपास के ही रहने वाले अभिजीत सिंह, विरेन्द्र सिंह, समीर सिंह और अमरजीत सिंह थे। घर में घुसते ही आरोपियों ने घुसते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। सामने बहू पड़ी तो उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश की।

गुरवचन के विरोध करने पर उन्हें और उनके बेटे रोहित सिंह पर पत्थर, डंडों और दराती से हमला कर दिया। घर में खड़ी स्कूटी तोड़ डाली और जाते वक्त बेटे का मोबाइल फोन लूट ले गए। साथ ही धमकाया कि अगर वह पुलिस के पास गए तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। जिसके बाद घायलों को सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय पहुंचाया गया। कोतवाल राजेश कुमार यादव का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

संबंधित समाचार