हरदोई: 8 वर्षीय बच्ची की चाइनीज मांझा से गर्दन कटी, गंभीर रूप से घायल  

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

शाहाबाद/हरदोई, अमृत विचार। शाहाबाद के हर्रई गांव की रहने वाली बच्ची चाइनीज मांझे की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के हरई निवासी समीम के अनुसार, वह अपनी पुत्री आरजू (8 वर्ष) को बाइक से लेकर ईंद मिलने गढ़िया गांव गए थे। बुधवार को दोपहर 12:00 बजे वापस आते समय मौलागंज अचल पेट्रोल पंप के पास बच्ची आरजू की गर्दन में मांझा फंस गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर घायल बच्ची का उपचार चल रहा है। 

बताते चलें, इससे पहले भी प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की चपेट में आने से कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और लगभग एक दर्जन लोग घायल भी हो चुके हैं, लेकिन प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की बिक्री पर प्रशासन पूरी तरह रोक नहीं लगा पाया। प्रतिबंधित चाइनीज मांझे को बंद करने के लिए व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी से लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन को ज्ञापन भी दिया था, लेकिन मांझा विक्रेताओं पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई और आए दिन प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की चपेट में आने से लोग घायल हो रहे हैं। नगर में धड़ल्ले से मांझे की बिक्री हो रही है, वहीं प्रशासन हाथ-पैर धरे बैठा हुआ है।

ये भी पढ़ें- Hardoi Crime News :प्राथमिक विद्यालय में चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार: आरोपितों के पास से बरामद हुआ लाखों का सामान

संबंधित समाचार