10 हजार घूस लेते आपूर्ति विभाग का वाणिज्य निरीक्षक गिरफ्तार: कानपुर में एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

ट्रकों का रन लाग बुक में भरने के नाम पर मांग रहा था पैसा

कानपुर, अमृत विचार। एंटी करप्शन की टीम ने जिलापूर्ति कार्यालय से सहायक वाणिज्य निरीक्षक को 10 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। निरीक्षक की तहरीर पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। ये कार्रवाई एंटी करप्शन टीम ने एक ठेकेदार की शिकायत पर बुधवार शाम की जिससे हड़कंप मच गया।

कोतवाली निरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह के अनुसार एक अप्रैल को लखनऊ के थाना पारा के डिप्टी खेड़ा निवासी शिकायकर्ता अभिषेक श्रीवास्तव ने एण्टी करप्शन थाने आकर प्रभारी निरीक्षक को पत्र देकर बताया था कि उनकी अवध इण्टर प्राइजेज फर्म है जो कि आरएफसी विभाग (खाद्य एवं रसद विभाग) में रजिस्टर्ड है।

बताया कि फर्म को मण्डलायुक्त कानपुर के अनुमोदन 26 जून के अनुक्रम में सिंगल स्टैज डोर स्टेप डिलीवरी परिवहन कार्य के लिए हैण्डिलिंग परिवहन का ठेका वित्तीय वर्ष 2024-25 व 25-26 का प्राप्त हुआ है।

बताया कि फर्म द्वारा फरवरी व मार्च का कार्य पूर्ण करने के बाद जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय कानपुर में ट्रकों की दूरी फीड किये जाने के लिए जाने पर कार्यालय के सहायक वाणिज्य निरीक्षक हिमांशु गुप्ता द्वारा दूरी फीड करने के एवज में एक लाख रुपये रिश्वत की मांग जिला पूर्ति अधिकारी के नाम पर किया।

जिनसे काफी वार्ता करने के बाद भी बिना रिश्वत लिए वह वैध कार्य नहीं करने को तैयार है। इस पर संज्ञान लेते हुये एंटी करेप्शन निरीक्षक अर्चना शुक्ला ने शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र की प्री ट्रैप गोपनीय जांच निरीक्षक सुशील पाराशर को सुपुर्द की।

निरीक्षक की रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया शिकायतकर्ता अभिषेक श्रीवास्तव के आरोप सही पाए गए। इसके बाद न्याय हित में ट्रैप किये जाने की संस्तुति की गई है।

निरीक्षक अर्चना शुक्ला के नेतृत्व में निरीक्षक मृत्युंजय कुमार मिश्र, निरीक्षक सुशील पाराशर समेत पूरी टीम ने तैयारी की। टीम बुधवार को जिला पूर्ति कार्यालय पहुंची और जाल बिछाया। जिसमें पीड़ित ने उसे 10 हजार रूपये दिए तो वाणिज्य निरीक्षक ने ले लिया।

जिसके बाद टीम ने गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि हिमांशू को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित समाचार