थाईलैंड और श्रीलंका की यात्रा पर रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

थाईलैंड और श्रीलंका की यात्रा पर रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड और श्रीलंका की चार दिन की आधिकारिक यात्रा पर आज सुबह रवाना हो गए जहां वह छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। श्री मोदी ने यात्रा पर रवाना होने से पहले अपने वक्तव्य में कहा कि वह थाई प्रधानमंत्री पेटोंगटार्न शिनावात्रा के निमंत्रण पर, एक आधिकारिक यात्रा पर थाईलैंड के लिए प्रस्थान कर रहे हैं और वह छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले एक दशक में, बिम्सटेक बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में क्षेत्रीय विकास, कनेक्टिविटी और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरा है। अपनी भौगोलिक स्थिति के साथ, भारत का पूर्वोत्तर क्षेत्र बिम्सटेक के केंद्र में स्थित है। उन्होंने कहा, "मैं बिम्सटेक देशों के नेताओं से मिलने और हमारे लोगों के हित के साथ हमारे सहयोग को और मजबूत करने के लिए रचनात्मक रूप से जुड़ने के लिए तत्पर हूं।

अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान, मुझे प्रधानमंत्री शिनावात्रा और थाई नेतृत्व के साथ जुड़ने का अवसर मिलेगा, हमारे सदियों पुराने ऐतिहासिक संबंधों को ऊपर उठाने की समान इच्छा के साथ, जो साझा संस्कृति, दर्शन और आध्यात्मिक विचार की मजबूत नींव पर आधारित हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, थाईलैंड से, मैं 04-06 अप्रैल से श्रीलंका की दो दिवसीय यात्रा करूंगा। यह पिछले दिसंबर में राष्ट्रपति अनुरा दिसानायक की भारत की बेहद सफल यात्रा के बाद है।हमारे पास "साझा भविष्य के लिए साझेदारी को बढ़ावा देने" के संयुक्त दृष्टिकोण पर की गई प्रगति की समीक्षा करने और हमारे साझा उद्देश्यों को साकार करने के लिए और मार्गदर्शन प्रदान करने का अवसर होगा।

श्री मोदी ने कहा," मुझे विश्वास है कि ये यात्राएं अतीत की नींव पर निर्माण करेंगी और हमारे लोगों और व्यापक क्षेत्र के लाभ के लिए हमारे घनिष्ठ संबंधों को मजबूत करने में योगदान देंगी।" प्रधानमंत्री दोपहर में बैंकॉक पहुंचेंगे और आज ही उनकी थाई प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक होनी है और शाम को बिम्सटेक देशों के नेताओं के सम्मान में आयोजित होने वाले रात्रिभोज में भी शामिल होंगे। 

ये भी पढ़े : Jamnagar Aircraft Crash : जामनगर में लड़ाकू विमान दुर्घटना, वायुसेना ने मामले में दिए जांच के आदेश

ताजा समाचार

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बढ़ी मुश्किलें, अहम सीरीज से पहले चोटिल हुआ ये खिलाड़ी
शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, स्वैच्छिक तबादले का अवसर, शिक्षा विभाग जल्द जारी करेगा विस्तृत कार्यक्रम
बागपतः पारिवारिक कलह सुलझाने गए जीजा की साले ने की बेहरहमी से हत्या, चार गिरफ्तार
दूध व्यापारी की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम, पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
बहराइचः शराब पिलाने के बाद करता था दुष्कर्म, फिर पहनाता था नए कपड़े, आदमखोर भेड़िया नहीं... साइको अविनाश पांडेय उठा रहा था बच्चियां
150 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘सितारे जमीन पर’, दुनियाभर से हो रही मोटी कमाई