Gonda News : बृजभूषण ने वक्फ बिल का किया समर्थन, जनता के हित में बताया फैसला 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

पूर्व सांसद का दावा- मुस्लिम समाज के लोग भी कर रहे बिल का स्वागत 

गोंडा : वक्फ बिल को लेकर बुधवार को भले ही संसद से लेकर पूरे देश में गहमागहमी का माहौल रहा हो लेकिन कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का दावा है कि मुस्लिम समाज के लोग भी इस बिल के समर्थन में हैं और बढ़ चढ़कर इसका स्वागत कर रहे हैं। पूर्व सांसद ने वक्फ बिल का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार ने जनता के हित में यह फैसला किया है। 

बृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि सरकार का फैसला जनता के हित में है। इस बिल से किसी का कोई नुकसान नहीं है‌।उन्होने कहा कि विपक्ष के लोग हर विषय पर राजनीति करते हैं।   अंग्रेजों के बनाए गए सैकड़ों कानून मोदी की सरकार बनने के बाद खत्म किए गए हैं। जैसे धारा 370 को खत्म कर जम्मू कश्मीर की समस्या उसको ठीक किया गया उसी तरह वक्फ बिल पास होने से किसी को कोई नुकसान नहीं है। पूर्व सांसद ने कहा कि इसका दुरुपयोग कैसे होता है यह तो वह नहीं जानते हैं लेकिन एक घटना के वह खुद साक्षी हैं जब उन्होने बहराइच में एक कौल परिवार से एक कोठी का बैनामा अपनी पत्नी के नाम कराया था।

बाद में उसे वक्फ की संपत्ति बताकर आपत्ति दाखिल कर दी। हालांकि बाद में हाईकोर्ट ने उसे फ्री होल्ड किया और उन्हे कब्जा मिला लेकिन दरगाह शरीफ वाले वक्फ का हवाला देकर केस लड़ रहे हैं। इसी तरह देश में तमाम लोग प्रभावित होंगे।पूर्व सांसद ने कहा कि इस बिल से मुस्लिम समाज भी प्रभावित है और वह बढ़ चढ़कर इसका स्वागत कर रहे हैं। पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दावा किया कि अगर मोदी सरकार ने फैसला लिया है गृहमंत्री ने किसी विषय को उठाया है तो वह पूरा होगा और जनता के हित में होगा। उन्होने राज्यसभा में भी बिल के पास होने की उम्मीद जतायी।‌

राहुल गांधी को बताया बेचारा,सलाहकार उन्हें गंभीर नहीं होने दे रहे
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बेचारा बताया  और कहा कि राहुल गांधी के सलाहकार उन्हे गंभीर नहीं होने दे रहे हैं। पूर्व सांसद ने कहा कि उनके जो सलाहकार हैं वह बड़े हल्के हैं। वह राहुल गांधी को गंभीर होने ही नहीं देते। उन्हे अध्ययन करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:-Mirzapur accident : करंट लगने से गर्भवती की मौत, इनवर्टर का प्लग लगा रही थी महिला

संबंधित समाचार