Mirzapur accident : करंट लगने से गर्भवती की मौत, इनवर्टर का प्लग लगा रही थी महिला

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Pregnant woman died due to electric shock: चुनार थाना अंतर्गत बालू घाट इलाके में बुधवार रात इनवर्टर का प्लग लगा रही गभर्वती पूजा चौधरी (26) करंट लग गया। जिसमें वह गंभीर रूप से झुलस गई। आनन-फानन परिजनों ने उसे नजदीकी अस्पताल में पहुंचा, लेकिन हालत नाजुक होता देख डॉक्टरों ने उसे निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।

जानकारी के मुताबिक, बालू घाट निवासी पूजा चौधरी की शादी पांच साल पहले अनिल चौधरी से हुई थी। बुधवार रात पूजा नंगे पांव इनवर्टर का प्लग लगा रही थी, इसी बीच उसे एक जोरदार झटका लगा और वह तार में उलझ गई। उसकी चीख सुनकर परिजनों ने उसे करंट से हटाया और स्टेशन रोड स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। उसका हालत नाजुक होता देख डॉक्टरों ने पूजा को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां पहुंचने पर गर्भवती ने दम तोड़ दिया। पिता पप्पू चौधरी ने बताया कि बेटी पूजा  7 माह की गर्भवती थी। उनका दो साल का एक नाती भी है। करंट लगने से मां सहित गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई।  वहीं, अनिल चौधरी वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट में शवों की अन्तोष्टि करने का काम करता है। महिला की मौत के बाद परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें:- Gonda News: हंसने के कारण शराबियों ने ली थी युवक की जान

 

संबंधित समाचार