IPL 2025: केकेआर ने एकतरफा मुकाबले में सनराइजर्स को 80 रन से हराया
कोलकाता। रहाणे (38),अंगकृष रघुवंशी (50),वेकटेश अय्यर (60) और रिंकू सिंह (32 नाबाद) की बेहतरीन पारियों के बाद वैभव अरोड़ा (29 रन पर तीन विकेट) और वरुण चक्रवर्ती (22 रन पर तीन विकेट) के कातिलाना प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें मुकाबले में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ 80 रन से एक तरफा जीत दर्ज की।
ईडन गार्डन मैदान पर कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुये पांच विकेट पर 200 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया और बाद में हैदराबाद की पारी को 16.4 ओवर के खेल में 80 रन पर समेट दिया। कोलकाता ने आज खेल के हर विभाग में हैदराबाद को बौना साबित कर दिया।
हैदराबाद की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज हाइनरिक क्लासन (33) ने कुछ दर्शनीय शाट खेलकर दर्शकों का मनोरजंन किया मगर यह उनकी टीम को करारी हार से बचाने के लिये नाकाफी था। क्लासेन के अलावा कामिंडु मेंडिस (27),नीतिश कुमार रेड्डी (19) और कप्तान पैट कमिंस (14) ही अपने निजी स्कोर को दहाई तक पहुंचा सके।
इस हार के साथ हैदराबाद की प्लेआफ की दौड़ पर बने रहने की चुनौती और कड़ी हो गयी है। ईडन गार्डन मैदान पर क्विटन डी कॉक (1) और सुनील नारायण (7) के विकेट तीसरे ओवर के बीच में ही उखड़ चुके थे और स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 16 रन टंगे थे। इन मुश्किल हालात में आंजिक्य रहाणे ने समझदार कप्तान का फर्ज निभाते हुये दवाब को हावी नहीं होने दिया।
उन्होने अंगकृष रघुवंशी के साथ 81 रन की तेज भागीदारी निभायी हालांकि इस बीच कप्तान जीशान अंसारी की गेंद पर विकेट के पीछे लपक लिये गये। रहाणे के क्रीज से हटते ही युवा रघुवंशी की लय बिगड़ी,नतीजन वह भी अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद कामिंडु मेंडिस की गेद पर अपना विकेट गंवा बैठे।
दो सेट बल्लेबाजों के आउट होने पर हैदराबाद के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गयी मगर वेंकटेश अय्यर और रिकू सिंह की नयी जोड़ी ने पिच पर अपना खूंटा गाड़ दिया और 91 रन की एक और भागीदारी निभायी। वेंकटेश पारी के अंतिम ओवर में हर्षल पटेल का शिकार बने मगर आउट होने से पहले वह सात चौकों और तीन छक्काें के सहारे टीम के लिये अपना योगदान दे चुके थे।
टीमे इस प्रकार हैं:
कोलकाता नाइट राइडर्स : क्विंटन डी कॉक, सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष सिंह, मोईन अली, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती। इम्पैक्ट सब : मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, रॉवमन पॉवेल, लवनीत सिसोदिया।
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा,इशान किशन,नीतीश कुमार रेड्डी,हाइनरिक क्लासन,अनिकेत वर्मा,कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान),सिमरजीत सिंह,हर्षल पटेल,मोहम्मद शमी और ज़ीशान अंसारी। इम्पैक्ट सब : अभिनव मनोहर, ट्रैविस हेड, वियान मुल्डर, राहुल चाहर, जयदेव उनादकट
ये भी पढ़ें- United Nations Games: संयुक्त राष्ट्र खेलों के दूसरे संस्करण का सह-आयोजक होगा भारत, योग और शतरंज में करेगा अगुवाई
