मुरादाबाद: मेटल क्राफ्ट गोदाम में भीषण आग...25 लाख कीमत का माल जलकर राख
मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र में करुला जाहिद नगर गली नंबर 8 में एक्सपोर्ट कंपनी मेटल क्राफ्ट ट्री के गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि किचन में रखा गैस सिलेंडर आग लगने के बाद धमाके के साथ फट गया। गोदाम में रखा 25 लाख रुपए की कीमत का माल जलकर राख हो गया। फर्म मलिक रईस ने मोहल्ले की लोगों की मदद से आग को बुझाया। रईस का आरोप है कि दमकल विभाग की गाड़िया कॉल करने के लगभग एक घंटे की देरी से पहुंची।
घटना गुरुवार शाम सात बजे उस वक्त की है जब फैक्ट्री मालिक रईस अपने कर्मचारी नूरे आलम के साथ कुछ सामान लेने के लिए गए थे। तभी अचानक किचिन में रखा घरेलू सिलेंडर फटने के कारण आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। गोदाम में रखे लोहे और रस्सी से बने उत्पादों के साथ-साथ गत्तों में भी आग तेजी से फैल गई। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोगों ने स्थानीय पुलिस और फैक्ट्री मालिक को सूचना दी। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पड़ोस के मकान में भी दरारें पड़ गईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। कुछ देर बाद सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर फाइटर्स ने कड़ी मशक्कत से लगभग एक घंटे बाद आग पर काबू पाया।
फैक्ट्री मालिक रईस ने दमकल विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि आग की सूचना देने के करीब एक घंटे बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मी आग बुझाते तब तक आग ने विक्राल रूप ले लिया। रईस के मुताबिक कुछ दिन बाद उनकी लंदन की शिपमेंट जानी थी। पैकिंग का कार्य चल रहा था। ईद-उल-फितर आने पर सभी कर्मी छुट्टी पर गए हुए थे।
