अयोध्या: ब्रेकर और चैंबर में आई गड़बड़ी, सोहावल की विद्युत आपूर्ति चरमराई

अयोध्या: ब्रेकर और चैंबर में आई गड़बड़ी, सोहावल की विद्युत आपूर्ति चरमराई

सोहावल/अयोध्या, अमृत विचार। सोमवार से क्षेत्र की लड़खड़ा रही विद्युत आपूर्ति के पीछे उपकेंद्र से  जुड़े ब्रेकर और चैंबर में आई गड़बड़ी को बताया जा रहा है। विद्युत उपकेंद्र सोहावल से जुड़े दर्जन भर फीडर इससे प्रभावित होकर गर्मी में उपभोक्ताओं को तपन का एहसास करा रहे हैं।

 रेलवे फीडर की आपूर्ति पिछले 30 घंटे के बाद गुरुवार की शाम   बहाल हो पाई। आरएल , रौनाही, मंगलसी, सुचित्तागंज, गोडवा, चिर्रा, पम्प कैनाल, जगनपुर आदि दर्जन भर फीडरों से जुड़े 150 से ज्यादा गांव विद्युत कटौती से जूझ रहे है। यहां सुबह 4 बजे से शाम 5 बजे तक बीच बीच में रोस्टिंग के नाम पर 9 घंटे की कटौती देखने को मिल रही है।

आरएल और रेलवे की आपूर्ति सबसे ज्यादा बाधित होने के पीछे पुराना जर्जर आपूर्ति सिस्टम का होना बताया जाता है। जिससे प्रायः लाइन टूट कर गिर रही है और विभागीय कर्मियों को ठीक रख पाने में पसीना आ रहा है। लड़खड़ाती इस आपूर्ति व्यवस्था का आलम यह है कि जायद की फसल लेने वाले किसानों में हाय तौबा मची है जिन्हें अपनी फसल बचाने में रात दिन नलकूप चलाना पड़ता है।

 उपकेंद्र के ब्रेकर और चैंबर में गड़बड़ी आ गई थी इसलिए कुछ फीडर पर आपूर्ति गड़बड़ाई थी, अब इसे 80 फीसदी तक ठीक कर लिया गया है। सभी फीडर सामान्य हो गए है। रोस्टिंग राज्य स्तर से आने वाले कोड पर निर्भर होता है..., मनोज कुमार यादव, उप मंडलीय अभियंता, सोहावल।

ताजा समाचार

गेहूं खरीद में लापरवाही बरती तो होगी कार्रवाई; कानपुर में मंडलायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- किसानों की सहायता में कमी न होने पाए
बाराबंकी: इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ने क्राइस्ट यूनिवर्सिटी को हराकर जीता खिताब
रिलायंस इंडस्ट्रीज में Executive Director का पद संभालेंगे अनंत अंबानी, अब देखेंगे यह काम
कानपुर में होटल से गिरकर छात्र की मौत: परिजनों ने दो दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस बोली- CCTV खंगाले जा रहे
अयोध्या: भीषण गर्मी में विद्युत कटौती से उपभोक्ता परेशान
UP : GST कर निर्धारण आदेशों की वैधता होगी बहाल, करोड़ों का राजस्व सुरक्षित