डरावने किरदार में वापस लौटीं नुसरत भरूचा, क्या आपने देखा फिल्म 'छोरी 2' का नया पोस्टर?

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा की आने वाली फिल्म छोरी 2 का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। टी-सीरीज़, एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट, साइक और टैमारिस्क लेन प्रोडक्शन की हॉरर फिल्म छोरी 2 का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है और इसमें नुसरत भरुचा ने साक्षी के क़िरदार में वापसी की है, उनके साथ सोहा अली ख़ान ने बहुत अहम भूमिका निभाई है। काफी इंतज़ार के बाद, छोरी 2 का ट्रेलर और नए पोस्टर्स रिलीज़ हो गए हैं, जिसमें नुसरत भरुचा एक बार फिर साक्षी के अपने डरावने किरदार में वापस लौटी हैं। 

https://www.instagram.com/p/DIIqUxPCdff/?utm_source=ig_web_copy_link

यह सीक्वल वहीं से शुरू होता है जहां पहली फिल्म खत्म हुई थी, और अब कहानी और भी गहरे और भयानक रहस्यों से भरी एक अलौकिक दुनिया में उतरती है। इस बार साक्षी को और भी खतरनाक चुनौतियों का सामना करना है, जहां वो अपनी अजन्मी संतान को शैतानी ताक़तों से बचाने की लड़ाई लड़ रही है। फिल्म छोरी में नुसरत भरुचा की परफॉर्मेंस को उसकी इमोशनल गहराई और बेहतरीन इंटेंसिटी के लिए खूब सराहा गया था। 

छोरी 2 में वो इस किरदार को और भी उंचाई पर ले जाने वाली हैं। फिल्म छोरी 2 में गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन, और हार्दिका शर्मा जैसे कलाकारों भी नज़र आने वाले हैं। भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों एवं क्षेत्रों में 11 अप्रैल 2025 को प्राइम वीडियो पर छोरी 2 का एक्सक्लूसिव प्रीमियर होगा। 

ये भी पढ़ें ; सैफ अली खान होटल मारपीट मामले में मलाइका अरोड़ा की बढ़ी मुश्किलें, अदालत से फिर मिला वारंट

संबंधित समाचार