बाराबंकी हादसा : सड़क हादसों में चार की मौत, एक की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी : अलग अलग सड़क हादसों में कुल चार लोगों की मौत हो गई, वहीं एक का गंभीर दशा में ईलाज चल रहा। एक ही हादसे में जख्मी तीन युवकों में एक ने सोमवार देर रात तो दूसरे ने आज दम ताेड़ा, वहीं एक अन्य युवक की मौत दो दिन पूर्व हुई। 

देवां प्रतिनिधि के अनुसार देवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मीरानगर के निवासी तीन युवक सोमवार रात बाइक से किसान पथ होकर जा रहे थे। जैसे ही वह लोग अनंत धाम मंदिर के पास पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर माती चौकी इंचार्ज जितेन्द्र प्रताप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया।

अर्जुन की हालत गंभीर होने के चलते उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई वहीं। वहीं मोहित का लखनऊ में इलाज जारी है। हादसे की सूचना गांव पहुंचते ही मातम पसर गया। मंगलवार सुबह जब दोनों युवकों के शव गांव लाए गए, तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। एक साथ दो अर्थियां उठने पर हर आंख नम हो गई। चौकी इंचार्ज माती जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक संदीप के पिता रामप्रताप की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दुर्घटना करने वाली कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।

रामनगर प्रतिनिधि के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जसमन्डा निवासी विनीत कुमार पुत्र प्रदीप कुमार सोमवार की रात्रि ननिहाल से पिता को लेने जा रहा था। वह थाना रामनगर के रानीबाजार त्रिलोकपुर मार्ग स्थित तेलियानी मोड़ के पास पहुंचा। तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर मार्ग के किनारे गहरे गड्ढे में लगे पेड़ में जा टकराई। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस के द्वारा उसे सीएचसी रामनगर भिजवाया जहाँ पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। 

इसी प्रकार गत 5 अप्रैल की देर रात विपुल बाजपेई निवासी एमबी कॉलेज लखपेड़ा बाग कोतवाली नगर अपने किसी मित्र की मोटरसाइकिल लेकर किसी कार्यवश मसौली गया था। डुबकी मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे विपुल गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल बाराबंकी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें:- पीडीए पंचायत में भाजपा पर जमकर बरसे सपा प्रदेश अध्यक्ष : कहा अयोध्यावासी इतिहास लिखने वाले नहीं बल्कि इतिहास रचने वाले हैं

संबंधित समाचार