कानपुर में महाकाल एक्सप्रेस में बुजुर्ग महिला से छेड़छाड़...सामान छीनने का प्रयास: पुलिस बोली- मामला संदिग्ध

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। इंदौर से गोविंदपुरी आ रही महाकाल एक्सप्रेस में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला से कोच के आठ यात्रियों ने छेड़छाड़ की और सामान छीनने का प्रयास किया। जीआरपी ने छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना इंदौर भेजी है। पुलिस के अनुसार मामला संदिग्ध लग रहा है। 

लखनऊ की रहने वाली बुजुर्ग महिला 20416 महाकाल एक्सप्रेस से इंदौर से गोविंदपुरी आने के लिए सवार हुईं। ट्रेन इंदौर से करीब सवा घंटे देरी से चली, जिस कारण सेंट्रल पर सोमवार देर रात आई। महिला ने जीआरपी थाने पहुंचकर आरोप लगाया कि बी-3 कोच के सीट नंबर 34 से 39 तक सवार आठ यात्रियों उससे बदसलूकी की। शारीरिक दुराचार में सफल न होने पर मोबाइल व पर्स छीनने का प्रयास किया। 

रास्ते में एस्कॉर्ट सिपाही आए, उनसे शिकायत की तो समझाकर चले गए। रास्ते में आरोपी उतर गए। महिला की तहरीर पर जीआरपी ने रिपोर्ट दर्ज की। घटनास्थल इंदौर होने से विवेचना भेज दी। जीआरपी इंस्पेक्टर ओएन सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में किशोर की हत्या के प्रयास में सात साल कैद: कोर्ट में पीड़ित का बयान रहा अहम, छह हजार जुर्माना 

संबंधित समाचार