रात 12 से 3 पुलिस का अभियान, रडार पर नाइट राइडर्स
हल्द्वानी, अमृत विचार : रात शराब पीकर और बेवजह फर्राटा भरने वाले नाइट राइडर्स के खिलाफ पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया। रात 12 बजे सड़क पर उतरी पुलिस टीमों में हल्द्वानी के साथ जिले के कई थाना क्षेत्रों में रात 3 बजे तक अभियान चलाया। नाइट राइडर्स पुलिस के हत्थे चढ़े तो तरह-तरह के बहाने बनाने लगे, लेकिन एक भी बहाना काम नहीं आया। पुलिस ने 400 से ज्यादा वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की।
हल्द्वानी में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर मंगलवार रात सीओ सिटी नितिन लोहनी टीम के साथ सड़क पर उतरे। तिकोनिया, ठंडी, नैनीताल रोड, काठगोदाम और मुखानी थानाक्षेत्र में पुलिस ने जगह-जगह बेरीकेडिंग लगा कर लोगों को रोक-रोक कर चेक किया। यह सिलसिला रात तीन बजे तक चला और सिर्फ कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने 39 चालान एमवी एक्ट में किए। जिसमें 27 का नगद चालान कर 14 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया। जबकि 12 कोर्ट के चालान किए और एक वाहन को सीज किया। किसी के वाहन में फोल्डिंग नंबर प्लेट मिली तो कोई नशे में फर्राटा भर रहा था।
इसके अलावा इंस्पेक्टर हरपाल सिंह ने एक ऐसे ही बाइक सवार को पकड़ा, जिसने बाइक का नंबर छिपाने के लिए उस पर मिट्टी लगा दी थी। एक की बाइक पर आगे नंबर प्लेट ही नहीं थी और पीछे की नंबर प्लेट फोल्डिंग नंबर प्लेट थी। बनभूलपुरा थाने की एसआई मोनी टम्टा ने रोडवेज के पास एक वाहन चालक को रोका, लेकिन वह भागने लगा। जिस पर युवक को पकड़कर उसकी बाइक सीज कर दी गई है।
तल्लीताल थानाक्षेत्र में थानाध्यक्ष रमेश बोरा ने इंडिया होटल, डांट चौराहा और ज्योलीकोट चौकी क्षेत्र में नंबर वन बैंड पर चेकिंग की। इस दौरान डाक पत्थर विकासनगर देहरादून निवासी विकास पुत्र सुरेश कुमार को शराब के नशे में बाइक चलाते पकड़ा गया। इसके भी वाहन को सीज कर दिया गया। इस तरह पुलिस ने पूरे जिले में अभियान चलाते हुए कुल 403 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 17 वाहन सीज किए, 21 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करते हुए 1,45,500 रुपये संयोजन जमा कराया।
