बाराबंकी: संदिग्ध परिस्थितियों में अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से गिरी किशोरी, हालत नाजुक
बाराबंकी, अमृत विचार। लखनऊ हाईवे स्थित शालीमार मन्नत अपार्टमेंट के ए-4 ब्लॉक से बुधवार देर रात एक 17 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गई। किशोरी मुस्कान चौहान को गंभीर हालत में लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, देर रात अचानक जोरदार आवाज और चीख सुनाई दी।
मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि किशोरी खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मुस्कान जींस और टॉप पहने थी और पांचवीं मंजिल से नीचे गिरी थी। घटना को लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं। कुछ लोगों को संदेह है कि किशोरी को किसी ने धक्का दिया हो, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह खुद गिरी या किसी ने उसे गिराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी ने बताया कि किशोरी का इलाज लखनऊ के निजी अस्पताल में चल रहा है। मुस्कान के पिता किशन लाल ईंट-भट्ठा व्यवसायी हैं। जांच जारी है और पुलिस हर पहलू से मामले की तहकीकात कर रही है।
यह भी पढ़ें:-अजब प्रेम की गजब कहानी: अब गोपाल की हुई गीता, विवाहित जोड़ा अपने-अपने जीवनसाथी और बच्चों को छोड़ रचाई दूसरी शादी
