बरेली: 12वीं के छात्र ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, परिक्षा छूटने से था परेशान 

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली,अमृत विचार: इज्जतनगर थाना क्षेत्र में छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि उसका 12वीं का पेपर छूट गया इससे अवसाद में था।

सनसिटी नॉर्थ सिटी कॉलोनी निवासी शिवम ने इस साल 12वीं की परीक्षा दी थी। कुछ समय से गहरे तनाव में था। बुधवार की शाम वह कमरे में गया और रात तक बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने आवाज लगाई।

अंदर से कोई हलचल नहीं हुई तो दरवाजा तोड़ दिया। शिवम का शव पंखे के कुंडे से चादर के सहारे लटका था। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

साथ ही छात्र का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी। शिवम के पिता एयरपोर्ट विभाग से सेवानिवृत्त हैं और वर्तमान में एक निजी बैंक में कार्यरत हैं। परिजनों का कहना है कि शिवम का पेपर छूट गया था इसलिए सदमे में था। 

ये भी पढ़ें- बरेली: पिटबुल ने युवक पर किया जानलेवा हमला, हाथ-पैर जख्मी

संबंधित समाचार