यूक्रेन में अमेरिका की राजदूत ब्रिजेट ब्रिंक ने पद छोड़ने का लिया निर्णय, जो बाइडेन ने किया था नामित 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश विभाग ने गुरुवार को कहा कि यूक्रेन में अमेरिका की राजदूत ब्रिजेट ब्रिंक ने अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है हालांकि उन्होंने इसके लिए अभी कोई निश्चित तिथि नहीं बताई है। ब्रिंक को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नामित किया था और मई 2022 में अमेरिकी सीनेट ने सर्वसम्मति से इसकी पुष्टि की थी। उन्होंने यूक्रेन में रूस के आक्रमण के दौरान अमेरिकी सैन्य सहायता के मजबूत समर्थक के रूप में कार्य किया।

ब्रिंक का पद छोड़ना अमेरिका-यूक्रेन संबंधों के ऐसे महत्वपूर्ण मोड़ पर हुआ है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के प्रति अमेरिकी विदेश नीति में बदलाव का संकेत दिया और एक तनावपूर्ण बैठक के दौरान ट्रंप और अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने सुरक्षा गारंटी के लिए अमेरिका पर दबाव डालने की बाबत यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की को दोषी ठहराया था।​

ये भी पढे़ं : ईरानी तेल का परिवहन करने पर अमेरिका सख्त, भारतीय नागरिक और दो भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध 

संबंधित समाचार