Padma Awards: पद्म पुरस्कार-2026 के लिए नामांकन और सिफारिश की प्रक्रिया शुरू, जानें अंतिम तिथि
डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को छोड़कर, किसी सार्वजनिक उपक्रम के साथ काम करने वाले सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्कारों के लिए पात्र नहीं हैं। बयान में कहा गया कि सरकार पद्म पुरस्कारों को ‘लोगों के पद्म’ में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें कहा गया कि इसलिए, सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे स्व-नामांकन सहित नामांकन और सिफारिशें करें।
वक्तव्य के अनुसार महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसचित जाति और अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग व्यक्तियों में से ऐसे प्रतिभाशाली व्यक्तियों की पहचान करने के लिए ठोस प्रयास किए जा सकते हैं जिनकी उत्कृष्टता और उपलब्धियां वास्तव में मान्यता के योग्य हैं और जो समाज के लिए निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार 2014 से कई ‘गुमनाम नायकों’ को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित कर रही है, जो विभिन्न तरीकों से समाज में योगदान दे रहे हैं।
नामांकन और सिफारिशों में उपरोक्त पोर्टल पर उपलब्ध प्रारूप में निर्दिष्ट सभी प्रासंगिक विवरण शामिल होने चाहिए, जिसमें वर्णनात्मक रूप में उद्धरण (अधिकतम 800 शब्द) शामिल हैं, जो संबंधित क्षेत्र/विषय में अनुशंसित व्यक्ति की विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों/सेवा को स्पष्ट रूप से सामने लाता हो। इस संबंध में विस्तृत जानकारी गृह मंत्रालय की वेबसाइट और पद्म पुरस्कार के पोर्टल पर ‘पुरस्कार और पदक’ शीर्षक के अंतर्गत उपलब्ध है। इन पुरस्कारों से संबंधित नियम भी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर
