बाराबंकी : शादी की तैयारी में गांव गए वकील के घर बड़ी चोरी, लाखों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Big theft in lawyer's house: पांच दिन बाद हाेने जा रही बहन की शादी की तैयारी के लिए गांव गए वकील के घर चोरों ने धावा बोला। चोर करीब दो लाख नकद व सोने चांदी के जेवर उड़ा ले गए। घर लौटे पीड़ि को घटना की जानकारी हुई। फिलहाल घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 

शहर के मख्दूमपुर स्थित डिवाइन ग्रीन सिटी कॉलोनी के रहने वाले अधिवक्ता इन्द्रसेन वर्मा की बहन की शादी आगामी 19 अप्रैल को है, जिसकी तैयारी हेतु वह 12 अप्रैल को अपने पैतृक गांव बघौरा गए थे। इस दौरान चोरों ने बंद घर को निशाना बनाते हुए लगभग 2.10 लाख रुपए नकद और कीमती सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। रविवार सुबह पड़ोसियों ने मकान का ताला टूटा देख अधिवक्ता को सूचना दी। सूचना पाकर वह तुरंत गांव से शहर पहुंचे, जहां पहले से ही पड़ोसी बच्चाराम वर्मा की सूचना पर 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी।

इसके बाद फॉरेंसिक टीम भी बुलवाई गई, जिसने घर की जाँच कर साक्ष्य एकत्र किए। चोरी गए सामान में चाँदी का नारियल, चाँदी की सुपारी, सिक्के, पायलें, और सोने की चैन, झाला, झुमकी समेत अन्य बहुमूल्य वस्तुएँ शामिल हैं। अधिवक्ता द्वारा पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर देर रात दो संदिग्ध व्यक्तियों को टॉर्च लिए गली में घूमते देखा गया, जो उनके घर की ओर जाते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। पीड़ित इन्द्रसेन वर्मा ने थाना कोतवाली नगर में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:- Barabanki fraud : विदेश के सुनहरे सपने दिखाकर ऐंठता रहा रुपये, हकीकत सामने आने पर दे रहा धमकी

संबंधित समाचार