नगर निगम का विशेष सफाई अभियान आज से शुरू, तीन टीमें करेंगी काम

नगर निगम का विशेष सफाई अभियान आज से शुरू, तीन टीमें करेंगी काम

हल्द्वानी, अमृत विचार: आने वाले बरसात के सीजन को देखते हुए नगर निगम आज मंगलवार से शहर में विशेष सफाई अभियान चलाएगा। विशेष अभियान के दौरान नए वार्डों वार्ड 37 से लेकर 60 तक में नालियों की सफाई की जाएगी। यह रुटीन में होने वाली सफाई से अलग कार्य होगा। जिसमें कूड़ा-कचरा हटाने के साथ ही मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए वार्डों में ब्लीचिंग पाउडर डाला जाएगा।

अभियान के लिए नगर निगम ने तीन टीमें बनाई हैं। जिसमें प्रत्येक टीम में 14 सफाई कर्मचारी शामिल होंगे। मेयर गजराज सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आज सुबह 8:30 बजे से कालूसिद्ध मंदिर से अभियान की शुरुआत की जाएगी। एक वार्ड की सफाई में 3 से 4 दिन लगेंगे। वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल के नेतृत्व में पूरी टीम तैयार कर ली गई है। पूरे अभियान के दौरान टीम जैकेट, दस्ताने, मास्क और पूरे उपकरणों के साथ मुस्तैद होकर काम करेंगे। इस दौरान पुराने वार्डों में भी रुटीन सफाई अभियान जारी रहेगा। हालांकि इन वार्डों में सफाई नायक और पर्याप्त सफाई कर्मचारी उपलब्ध हैं, जिससे निगम को बरसात के दौरान इन वार्डों में अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। 


सड़कों पर लौटेगी जटायु, सफाई अभियान को मिलेगी रफ्तार
दो साल से नगर निगम परिसर में धूल फांक रही जटायु मशीन अब फिर से सड़कों पर सफाई करते हुए नजर आएगी। आने वाली बरसात की तैयारियों को लेकर इसे ठीक कर लिया गया है। निगम के सफाई अभियान में इसकी मदद ली जाएगी। जिससे अभियान को रफ्तार मिलेगी। नगर निगम ने  दो साल पहले करीब 46 लाख रुपये की जटायु मशीन खरीदी थी। जिसे शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए इस्तेमाल किया जाना था। लेकिन यह तीन माह में ही जवाब दे गई थी और तब से निगम परिसर में खराब पड़ी थी। मशीन अब सड़कों पर सफाई करती हुई नजर आएगी। 

 

ताजा समाचार

हमीरपुर में घर के बाहर खेल रही मासूम पर बाउंड्री की दीवार गिरी, मौत: बदहवास पिता बोले- मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते
Ind W vs Sl W: भारतीय महिला टीम ने जीत के साथ की शुरुआत, श्रीलंका को 9 विकेट से दी एकतरफा मात
बाराबंकी: नर्सों की शह पर सेवाएं दे रहा था छेड़छाड़ का आरोपी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Kanpur में युवक ने लगाई फांसी, कर्ज की वजह से चल रहा था परेशान, परिजनों में मची चीख पुकार
इटावा में प्रेम-प्रसंग के चलते सिपाही ने पत्नी की हत्या का किया प्रयास: राहगीरों के पहुंचने पर बची जान, इन पर दर्ज हुई FIR
कासगंज: मां से बोला बेटा-'न तू जीने देती है और न मरने'...अब खेत से मिला बुजुर्ग महिला का शव