Sultanpur News : जांच में लापरवाही बरतने पर दरोगा निलम्बित, ऑडियो- वीडियो वायरल होने पर SP ने लिया एक्शन

Sultanpur SP took action against the inspector: जिले के कुड़वार थाने में तैनात दरोगा सत्येंद्र कुमार को महंगा पड़ गया। दारोगा की कार्यशैली से नाराज पुलिस अधीक्षक ने उन्हें निलंबित कर दिया।
कुड़वार थाना क्षेत्र के असरोगा के नजर मोहम्मद की विपक्षियों ने पिटाई कर दी थी। करीब ढाई माह बाद इलाज के दौरान नजर मोहम्मद की मौत हो गई। गुडवर्क दिखाने के लिए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। बताया जाता है कि नजर मोहम्मद ने कम राशन मिलने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके चलते विपक्षी 23 जनवरी को नफीस, फिरोज, परवेज व वसीक, अशरफ, तस्लीम, एखलाक और इस्तेखार ने कुल्हाड़ी से हमला बोला था। बीच बचाव में गए और दो लोगों को लहूलुहान कर दिया था। तीनों का इलाज चला।
वहीं, नजर मोहम्मद को लखनऊ रेफर किया था। जहां से ढाई माह बाद घर आने पर मौत हो गई थी। तब दरोगा एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, साथ मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। दरोगा सत्येंद्र कुमार पर आरोपियों से मिले होने का ऑडियो व वीडियो वायरल हुआ था। जांच पड़ताल में पुष्टि के बाद पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने दरोगा को निलंबित कर दिया।
यह भी पढ़ें:- Lucknow Encounter: लखनऊ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ के बाद चार शातिर डकैतों को किया गिरफ्तार, हथियार व गोली बारुद बरामद