Hamirpur Suicide: घरेलू विवाद के चलते युवती ने फांसी लगाकर दी जान...29 अप्रैल को आनी थी बारात

हमीरपुर, अमृत विचार। जरिया थानाक्षेत्र के करही गांव में घरेलू विवाद के चलते युवती ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
करही गांव निवासी शिवपाल अहिरवार की पुत्री अंगूरी (20) का किसी बात को लेकर सोमवार को परिजनों से विवाद हो गया। जिसके चलते रात में अंगूरी ने अपने कमरे में पंखे के हुक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह देर तक कमरे के दरवाजे न खुलने पर परिजनों ने खिड़की से झांक कर देखा तो अंगूरी फांसी के फंदे में लटकती मिली।
सूचना पर पहुंची पुलिस फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। साथ ही मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। मृतका के पिता ने बताया कि 29 अप्रैल को पुत्री की बारात आनी थी। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।