Kanpur; गौवंश को संरक्षित रखने पर कान्हा गौशाला को मिला प्रमाण पत्र; गौ काष्ठ गौ-मय दीपक का भी होता है निर्माण, हो रही आय
कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम की किशनपुर स्थित कान्हा गौशाला को गोवंशों को अच्छी तरह रखने व देखभाल करने पर आईएसओ 9001:2015 प्रमाण पत्र मिला है। यह प्रमाण पत्र गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिये दिया जाता है। पिछले दिनों पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने भी कान्हा गौशाला कह व्यवस्था की प्रशंसा की थी।
महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि यह न केवल हमारे शहर के लिये गर्व की बात है, बल्कि यह इस बात का प्रमाण है कि हम गौसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है। उन्होंने नगर निगम की टीम, गौशाला के कर्मचारियों, पशुचिकित्सकों को बधाई दी।
नगर निगम कानपुर की किशनपुर स्थित कान्हा गौशाला में 5289 गौवंश संरक्षित है। कान्हा गौशाला को प्राप्त यह प्रमाण पत्र गौशाला के प्रबंधन,सेवा गुणवत्ता और संचालन प्रणाली में उच्च मानकों के लिये मिला है। प्रमाण पत्र निराश्रित गौवंश के वैज्ञानिक एवं सुव्यस्थित ढंग से संरक्षित करने, संरक्षित गौवंश के पशुधन प्रबंधन, भरण-पोषण और संरक्षण, वृद्व और बीमार गौवंश के चिकित्सा कार्य, गौशाला में निर्मित हो रहे गोबर के बाय प्रोडक्ट के विक्रय, गौशाला मे लगायी गयी नेपियर घास, गौशाला में संचालित हो रहे वेटनरी हास्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर की स्थापना एवं उसकी समुचित व्यवस्था की समीक्षा के बाद मिला है।
उप मुख्य पशुचिकत्सा अधिकारी डॉ. आरके निरंजन ने बताया कि गोबर से निर्मित गौ-मय दीपकों का निर्माण कर नगर निगम के दीपोत्सव कार्यक्रम में 21000 गो-मय दीपकों को जलाया गया था। इसके साथ ही खुले बाजार में विक्रय किया गया था।
नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि गौशाला में उपलों, वर्मी कम्पोस्ट, गौ काष्ठ, गौ-मय दीपक के उत्पादन सेनगर निगम को आय भी हो रही है। वर्मीकम्पोस्ट का निर्माण कर खुले बाजार में विक्रय किया जाता है। इस कार्य से 1 दर्जन से अधिक महिलाओं को रोजगार मिला है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में बस की कार से टक्कर...तीन की मौत: हादसे के बाद मची चीख-पुकार, CM Yogi ने शोक जताया
