धोखाधड़ी का खेल : दुकानें बेचने का झांसा देकर महिला कारोबारी से ठगे 54.10 लाख

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

इकाना स्पोर्ट्स सिटी और जुगल किशोर कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट में बुक की थी दुकान

54.10 lakh fraud from a woman businessman : इकाना स्पोर्ट्स सिटी और जुगल किशोर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने प्रोजेक्ट में दो दुकानें बेचने का झांसा देकर महिला कारोबारी से 54.10 लाख रुपये ठग लिए। आरोप है कि नकद और चेक से भुगतान के बाद भी रजिस्ट्री के नाम पर टालमटोल की गयी। पड़ताल पर पता चला कि आरोपियों ने दुकानें अधिक रकम में दूसरे को बेच दी है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के निर्देश पर विभूतिखंड पुलिस ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

चौक के बहोरन टोला निवासी स्वाति रस्तोगी ने बताया कि इकाना स्पोर्ट्स सिटी प्राइवेट लिमिटेड के कर्मी अमन ज्योति सिंह और जुगल किशोर कंस्ट्रक्शन के सिद्धार्थ दास के माध्यम से इकाना परियोजना मॉल में 686.21 वर्गफुट की एक दुकान बुक करायी थी। इसके एवज में 4 मई 2022 को दो चेक के माध्यम से 12,81,418 रुपये एडवांस दिए थे। शेष रकम आरोपियों ने नकद देने की बात कही थी। इसके बाद स्वाति ने मई से जुलाई के बीच छह बार में 33,28,736 रुपये दिए थे।

पीड़िता ने बताया कि 46,10,154 रुपये देने के बाद दुकान के ट्रांसफर पेपर मांगने पर टालमटोल की गयी। लगातार आनाकानी देख पीड़िता ने जानकारी की तो पता चला कि कंपनी ने उनकी दुकान अधिक कीमत पर दूसरे को ट्रांसफर कर दी। स्वाति का कहना है कि इकाना फर्म की तरह उन्होंने जुगल किशोर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अर्पित रस्तोगी की एक परियोजना प्लूमेरिया में भी 300 वर्गफुट की दुकान 19 मई 2022 को बुक करायी थी। इसके एवज में उन्होंने नकद और चेक से 8 लाख रुपये का भुगतान किया था।

पीड़िता ने जब भी दुकान ट्रांसफर करने की बात कही तो टालमटोल की गयी। शक होने पर पीड़िता ने पड़ताल की तो पता चला कि उनकी बुकिंग निरस्त कर दुकान दूसरे को बेच दी गयी है। फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद पीड़िता परिवार संग अमन ज्योति सिंह से मिलने उनके आफिस आईजी इंफ्रा सॉल्यूशंस विभूतिखंड पहुंची। रुपये वापस मांगने पर पीड़ित परिवार को धमकाया गया। 54.10 लाख की ठगी का एहसास होने पर पीड़िता स्वाति ने अमन ज्योति सिंह, शेखर मिश्रा सिद्धार्थ दास के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, गाली-गलौज और धमकी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

प्लॉट के नाम पर दंपति से ऐंठे 64.50 लाख

रियल इस्टेट फर्म का मालिक बनकर आरोपी ने दंपति को प्लॉट दिलाने का झांसा देकर 64.50 लाख रुपये ऐंठ लिए। प्लॉट मिलने पर पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने पीड़िता को अगवा कर 23 दिनों तक बंधक बनाकर धमकाया। डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देश पर बीकेटी पुलिस ने आरोपी, उसकी पत्नी और माता-पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

बीकेटी के रुदही स्थित ग्रीम कॉलोनी निवासी शिल्पी सिंह उनके पति अजय सिंह प्लॉट खरीदने के इच्छुक थे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में उनकी मुलाकात दीपक कुमार मौर्या निवासी मौर्यानगर बीकेटी से हुई। बातचीत में आरोपी ने खुद को बिल्डर बताते हुए अच्छी लोकेशन पर जमीन दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही अपनी फर्म में पार्टनर बताते हुए पिता राम नारायण मौर्या, पत्नी सुर्जा देवी और मां कमला देवी से मुलाकात करायी।

आरोपियों ने जाल में फंसाकर पांच बार में 64 लाख और जेवर गिरवी रखकर सोनार से 50 हजार रुपये ट्रांसफर कराए। इसके बाद आरोपियों ने प्लॉट के लिए टालमटोल शुरु कर दी। पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2024 में पति अजय को अटैक भी पड़ा। दबाव बनाने पर आरोपियों ने अजय को रुपये वापस देने के बहाने बीकेटी बुलाया। फिर एक फ्लैट पर ले गए। वहां 23 दिनों तक आराेपियों और उनके सहयोगियों ने असलहे पर बल पर बंधक बनाकर धमकाया गया। पीड़िता ने काफी मान मनौव्वल कर पति को छुड़ाया। बीकेटी पुलिस ने दीपक, पिता राम नारायण मौर्या, पत्नी सुर्जा देवी और मां कमला देवी के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और बंधक बनाकर धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें:- जन चौपाल : पूर्व मंत्री फरीद महफूज का दावा, पीडीए की बढ़ती ताकत से घबराई भाजपा

 

 

संबंधित समाचार