कानपुर में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत बोले- हिंदू परिवार दिन में एक बार साथ बैठकर खाना जरूर खाएं...
सरसंघचालक मोहन भागवत ने कुटुंब प्रबोधन और पर्यावरण संरक्षण गतिविधि पर की बैठक
कानपुर, अमृत विचार। हिंदू परिवार दिन में एक बार साथ बैठकर खाना जरूर खाएं। अपनी मातृभाषा में बात करें और घर ऐसा बनाएं जो हिंदू का घर लगे। यह बात बुधवार को सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने केशव भवन में आयोजित बैठक में कही। मोहन भागवत ने कुटुंब प्रबोधन और पर्यावरण संरक्षण गतिविधि को लेकर अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख, क्षेत्र प्रचारक, प्रांत प्रचारकों के साथ बैठक की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति दुनिया में मार्गदर्शन का केंद्र बिंदु रही है। भारत दुनिया में विश्व गुरु के स्थान पर रहा है। आज फिर विश्व के लोग भारत की रीतिनीति, परंपरा और संस्कृति की ओर आकर्षित हो रहे हैं। कुंभ में हमने यह दृश्य देखा। हमारी संस्कृति संवेदना की है। हमारे परिवार की जो कल्पना है, वह सुरक्षित रहे, संस्कृति सुरक्षित बनी रहे।
कानपुर में प्रवास के चौथे दिन मोहन भागवत सुबह 6 बजे कोयला नगर स्थित दुर्गा पार्क पहुंचे। यहां शाखा करने के बाद संघ कार्यालय में बैठक की। कुटुंब प्रबोधन की बैठक के बाद मोहन भागवत ने पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के कार्यकर्ताओं से बातचीत की। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के कानपुर प्रांत में हो रहे कार्यों की जानकारी ली। गतिविधि का नारा है कि वृक्ष लगाओ, पानी बचाओ पॉलिथीन हटाओ।
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के मुख्य उपक्रम पेड़ पानी और पॉलिथीन है। भागवत ने कहा कि घर की जैसी भी बनावट हो उसके अनुसार बालकनी में, छत में पेड़ पौधों को गमले में लगाना, जल संरक्षण अपने दैनिक कार्यों के द्वारा करना, हानिकारक रसायन युक्त सामग्रियों का कम से कम उपयोग करना, जैव विविधता का संरक्षण, घर में ऊर्जा का संरक्षण करना है।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के 6 कार्य विभाग हैं। पहला शैक्षणिक संस्थान, दूसरा धार्मिक संस्थान, तीसरा नारी शक्ति, चौथा स्वयंसेवी संस्थान, पांचवां जन संवाद और छठा जनसंपर्क। सरसंघचालक ने कहा कि हमारे दैनिक जीवन में राष्ट्रभक्ति का भाव आना चाहिए। रास्ते में नल खुला मिले तो उसे बंद जरूर करें।
बैठक में अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वागत रंजन, क्षेत्र प्रचारक अनिल, प्रांत प्रचारक श्रीराम, प्रान्त संघ चालक भवानी भीख, प्रान्त प्रचार प्रमुख डॉक्टर अनुपम, विनोद शंकर, प्रान्त सह व्यवस्था प्रमुख विकास, गिरजेश श्रीवास्तव समेत अन्य आयामों के लोग रहे।
ये भी पढ़ें- मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कानपुर से किया किनारा; पहले कई मामलों को लेकर कानपुर में कई बार हो चुका माहौल खराब
