Barabanki News : दहेज के लिए गर्भवती पत्नी को मारपीट कर भगाया, कोर्ट में सुलह के बाद भी मांग पर अड़े ससुराली
बाराबंकी : तीन लाख रुपये सोने की चेन न दे सकी एक गर्भवती विवाहिता को ससुराल से भगा दिया गया। कोर्ट में दोनों पक्षों के बीच सुलह के बाद भी ससुराल वाले अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।
शहर काेतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला पीरबटावन नई बस्ती की रहने वाली सिरारून उर्फ समीना ने पुलिस को बताया कि 15 नवंबर 2023 को उसका निकाह सुऐब पुत्र स्व. मोहम्मद जलील निवासी ग्राम भगवानपुर पोस्ट साहसापुर जिला सीतापुर से हुआ था। निकाह के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो पति सुऐब सहित सास, देवर, ननद और नन्दोई दहेज को लेकर ताने देने के साथ ही शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने लगे। कुछ ही समय बाद पीड़िता से ससुरालवालों ने 3 लाख रुपए व एक सोने की चेन की मांग की।
गर्भवती होने के बावजूद उसे मारपीट कर मायके भेज दिया गया। बाद में सिरारून ने एक पुत्र को जन्म दिया। इसके उपरांत जब सुलह की कोशिश की गई और मामला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पहुंचा, कोर्ट ने 4 अप्रैल को विवाहिता के पक्ष में आदेश दिया। बावजूद इसके पति व ससुरालजन लगातार 3 लाख रुपए व सोने की चेन की मांग पर अड़े हैं और धमकी दे रहे कि जब तक यह मांग पूरी नहीं होगी, तब तक वे पीड़िता को ससुराल नहीं अपनाएंगे। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
कचहरी में युवती के अपहरण का प्रयास
कचहरी आई महिला के सामने अज्ञात लोगों ने उसकी बेटी के अपहरण की कोशिश की हालांकि शोर मचाने पर लोगों को जुटता देख आरोपी भाग गए। मां ने घटना के दस दिन बाद मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर की रहने वाली शिवदेवी पत्नी अवधराम ने पुलिस को बताया कि शिवदेवी के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से उसे अज्ञात नंबर से लगातार धमकी भरे फोन आते रहे जिसमें उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।
घटना के अनुसार गत 7 अप्रैल को शिवदेवी अपनी पुत्री के साथ कलेक्ट्रेट कचेहरी आयी थी, जहां पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी पुत्री को अगवा करने का प्रयास किया। जब उसने अपनी पुत्री को बचाने की कोशिश की तो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे थप्पड़ मारा और गालियां दीं। महिला के शोर मचाने पर वकीलों और राहगीर एकत्र हो गए जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। महिला का कहना है कि इस घटना के बाद उनका परिवार डर और भय में जी रहा है और वह घर से बाहर जाने में भी डर महसूस कर रहे। शिवदेवी ने बताया कि उनकी पुत्री ने इस घटना का वीडियो और कुछ तस्वीरें भी ली हैं। मामले की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें:- नेशनल हेराल्ड मामला : भाजयुमो ने फूंका सोनिया और राहुल गांधी का पुतला
