नेशनल हेराल्ड मामला : भाजयुमो ने फूंका सोनिया और राहुल गांधी का पुतला

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी : भारतीय जनता युवा मोर्चा ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने शहर के छाया चौराहे पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी का पुतला दहन किया। भाजयुमो जिला अध्यक्ष रोहित सिंह ने मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 1937 में एसोसिएटेड जरनल्स लिमिटेड (एजेएल) की स्थापना की थी।

एजेएल तीन भाषाओं में अखबार निकालता था - अंग्रेजी में नेशनल हेराल्ड, हिंदी में नवजीवन और उर्दू में कौमी आवाज। इस कंपनी में 5,000 स्वतंत्रता सेनानी शेयरधारक थे। ईडी की जांच में सामने आया कि सोनिया और राहुल गांधी ने यंग इंडिया लिमिटेड के जरिए एजेएल की करीब 2,000 करोड़ रुपए की संपत्ति अपने नाम करवाने की कोशिश की। जून 2022 में राहुल गांधी से 5 दिनों में 50 घंटे पूछताछ हुई। इसके बाद जुलाई में सोनिया गांधी से तीन दिन तक 100 से ज्यादा सवाल पूछे गए।

राहुल और सोनिया

ईडी ने पीएमएलए एक्ट की धारा 8 के तहत 11 अप्रैल को संबंधित संपत्तियों के रजिस्ट्रार को दस्तावेज सौंपे। विरोध प्रदर्शन में रचना श्रीवास्तव, रामेश्वरी त्रिवेदी, नवीन राठौर, सूरज सिंह, अमरजीत श्रीवास्तव, सर्वेश अवस्थी, अरुण रावत, गुरदीप सिंह, वैभव मिश्रा, अनुज वर्मा, अंकित वैश्य, शिवम सिंह राठौर, दीपक सिंह, सत्या पंडित, आरपी सिंह, कुशाग्र श्रीवास्तव, हरिकेश दीक्षित सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- Prakash Parv : धूमधाम से मनाया गया गुरु तेग बहादुर का प्रकाश पर्व

संबंधित समाचार